31 January 2011

101 रुपए से अभि ने की थी शुरुआत

क्या बाप जानते है कि अभिषेक बच्चन को पहली फिल्म में साइन करने के लिए 101 रुपए बतौर अग्रिम वेतन दिए गए थे। बच्चन परिवार से जुड़े होने के बावजूद अभिषेक ने एक जमीन से जुड़े कलाकार की तरह बेझिझक इस राशि को स्वीकार कर लिया था।

खबर है कि जेपी दत्ता ने एक पार्टी के दौरान अभिषेक को उनकी पहली फिल्म में साइन करने के तुरंत ही १क्१ रुपए का टोकन बतौर अग्रिम वेतन उन्हें भेंट किए थे जिसे अभिषेक ने सहज ही स्वीकार कर लिया था।

बेबो इंतजार करती रही, प्रियंका ने नहीं छोड़ा स्टेज


करीना कपूर हाल ही में पुणे से मुंबई एक अवार्ड फंक्शन के एक्ट को शूट करने के लिए आईं|करीना अपने समय अनुसार अवार्ड समारोह में पहुंच गईं और अपने एक्ट की तैयारी में जुटने के लिए मेक रूम गईं|उन्होंने अपना मेक किया किया और स्टेज पर रिहर्सल करने पहुंच गईं|
उस स्टेज पर पहले से ही उनकी चिर प्रतिद्वंदी प्रियंका चोपड़ा मौजूद थीं|प्रियंका की वजह से करीना को चार घंटों तक वहां रिहर्सल करने के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ी|इस अवार्ड से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक करीना देर रात परफोर्मेंस रिहर्स करने के लिए वहां आ गईं थीं मगर प्रियंका ने साफ़ मना कर दिया कि वह तब तक स्टेज नहीं खाली करने वाली जब तक वह रिहर्सल नहीं कर लेती|
उन्होंने सुबह चार बजे स्टेज खाली किया जिससे तंग आकर करीना ने थक हारकर घर जाने का फैसला किया|

जब रणबीर पर चढ़ा ऐश का रंग!


हाल ही में एक अवार्ड समारोह में रणबीर ने अपनी हास्य प्रस्तुति से धमाल मचा दिया। उन्होंने बहुत ही सुन्दर तरीके से फिल्म गुजारिश की अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की नकल की एक्टिंग की। अभिनेता रणबीर कपूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के कपड़ों में ऐश से भी ज्यादा सुंदर लग रहे थे। लेकिन एक असली वजह और ही जिसने दर्शकों को बहुत प्रभावित किया वो था रणबीर का आकर्षक व्यक्तित्व।

स्टेज परफार्मेस के बाद रणबीर अपने प्रशंसकों से घिरे और उन्हें ऑटोग्राफ देते नजर आए। इस दौरान रणबीर के चेहरे पर कभी भी हिचक देखने को नहीं मिली। बल्कि उन्होंने प्रशंसकों के लिए फोटो पोज भी दिए।

शाहिद मेरे घर में नहीं थे, उन्हें मैंने बुलाया था'

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चौपड़ा के मुम्बई के वर्सोवा इलाके में स्थित घर पर आयकर विभाग का छापा पड़ने के समय प्रियंका को सबसे पहले शाहिद कपूर का ख्याल आया था।प्रियंका ने छापे पड़ने के दौरान अपने घर में ही शाहिद की मौजूदगी की ख़बरों पर हैरानी जताई और कहा कि वह उनके घर में नहीं थे बल्कि उस समय उन्होंने फोन कर उन्हें वहां बुलाया था।

छापा पड़ने के समय शाहिद प्रियंका के घर के पास ही मौजूद थे इसलिए प्रियंका ने उन्हें फोन किया और शाहिद तुरंत उनके घर पहुंच गए।सोमवार रात को एक संवाददाता सम्मेलन में प्रियंका ने कहा, "मेरे साथ मेरी मां रहती हैं लेकिन वह उस समय घर में नहीं थीं। शाहिद मेरे घर से केवल तीन मिनट की दूरी पर मौजूद थे इसलिए मैंने उन्हें फोन किया। ऐसे समय में शाहिद ही ऐसे व्यक्ति हैं जिनके बारे में मैं सोच सकती थी।"

छापे में बरामद हुए छह करोड़ रुपये के सम्बंध में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मेरे चार्टड एकाउंटेंट और मेरे प्रवक्ता ने आधिकारिक बयान जारी कर दिया है। यह बहुत आश्चर्यजनक है कि निराधार खबरों को वास्तविक खबर की तरह दिखाया जा रहा है।"

ये सितारें कब करेंगे शादी!

आज कल एक नया फैशन चला है वे न सिर्फ एक-दूसरे से प्यार करते है बल्कि साथ रहते भी है और कहते है कि हम तो बहुत खुश है। लेकिन हमारे कुछ बॉलीवुड के स्टार इसी बात से इनकार भी करते है। कोई आश्चर्य नहीं कि कई जोड़ियों की शादी के कॉर्ड इसी वजह से छप नहीं पा रहे है। अब शादी नहीं होने की असली वजह क्या है ये तो वे खुद ही बता सकते है। लेकिन अगर एक अनुमान लगाया जाए तो कुछ सही साथी नहीं मिलने की वजह से भी आज तक अकेले है। चलिए हम ऐसे ही कुछ सितारों पर चर्चा करते है जो प्यार तो करते है पर शादी नहीं।

हम शुरुआत करते है बॉलीवुड के सबसे कुंवारे और योग्य सितारे सलमान खान से। पूरी दुनिया में अपने तेजस्वी व्यक्तित्व की वजह से चर्चित सलमान खान 45 की उम्र में भी सिंगल है। सबसे दुखद बात ये है कि बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और सेक्सी अभिनेत्रियों (ऐश्वर्या , कैटरीना) के साथ अपने मजबूत प्रेम संबंधों के बाद भी ये सितारा आज तक अकेला है।

ऐसे ही कई सुपरस्टार सिंगल होने पर भी चिंतित नहीं है। पूर्व मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री पर्दे और पर्दे के पीछे कई पुरुषों के साथ रोमांस की खबरों के बाद भी आज तक अपने लिए मिस्टर परर्फेक्टनिस्ट नहीं चुन पाई। दो बच्चों को गोद ले चुकी 30 वर्षीय सुष्मिता ने शादी करने की इच्छा तो जाहिर की है पर किससे करेंगी ऐसा कोई क्लू नहीं दिया है।

इसी तरह दो और अभिनेत्रियां है जो शादी के लायक हो गई है। प्रीति जिंटा और उर्मिला मांतोड़कर। एक समय ऐसा लग रहा था कि प्रीति जल्द ही उद्योगपति नेस वाडिया से शादी कर लेगी। लेकिन प्रीति ने शायद इसमें ज्यादा रूचि नहीं दिखाई और अब इनके ब्रेक अप की खबरे भी आ रही है। उर्मिला मांतोड़कर जो काफी समय से बॉलीवुड में सक्रिय तो नहीं है, लेकिन निर्देशक राम गोपाल वर्मा से अपने संबंधों की वजह से काफी चर्चित रही है। लेकिन अब ये अभिनेत्री शादी करना चाहती है या नहीं समझ नहीं आ रहा है।इन जुड़ते-बिगड़ते रिश्तों से एकसवाल पैदा होता है कि क्या इस तरह के रिश्ते के लिए कानून व्यवस्था होनी चाहिए या नहीं? रानी मुखर्जी पर तो आरोप है कि उन्होंने यश राज फिल्मस के मालिक आदित्य चौपड़ा का घर ही बिगाड़ दिया। कहा जाता है कि रानी के प्यार में पड़े आदित्य ने अपनी पत्नी को तलाक ही दे दिया, लेकिन फिर भी अभी तक इन दोनों ने शादी नहीं की।

बॉलीवुड की सबसे चर्चित हॉट जोड़ी जान अब्राहिम और विपाशा बासु ने रिश्तों में आए कई उतार-चढ़ाव के बाद भी अपने प्यार को सबसे गहरा मानते है। और अंत में सैफअली खान और करीना कपूर निश्चित रूप से ये जोड़ी खबर की अंतिम जोड़ी तो हो सकता पर बॉलीवुड की नहीं। सैफ-करीना के रोमांस को परवान चढ़े अभी कुछ ही साल हुए है लेकिन इन्होंने अपने प्यार से पूरी इंडस्ट्री में हलचल मचा कर रखी है। रही बात शादी की तो लगता है कि वह तो बर्नर बॉक्स में डाल दी गई है। फिर भी हम उम्मीद करते है कि जल्द ही ये सितारे शादी नाम की पवित्र संस्था पर अपनी सहमति दे और खुशी से रहे

गोविंदा की बेटी भी हुई सेक्सी फिगर की मल्लिका

 गोविंदा की बेटी नर्मदा आहूजा फिल्मों में आने के लिए पूरी तैयारी में जुटी हुई हैं|उन्होंने योग के जरिए अपना फिगर साइज़ जीरो बना लिया है|नर्मदा एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं|फिल्म साइन करने के बाद से ही नर्मदा ने अपने फिगर को मैंटेन करने की कवायद शुरू कर दी थी|उन्होंने योग करके साइज़ जीरो फिगर पाने में सफलता हासिल कर ली है|इसके लिए उनके पर्सनल फिटनेस ट्रेनर उनकी खानपान की आदतों पर भी लगातार नजर रखते हैं और उन्हें हेल्दी फ़ूड खाने की सलाह देते हैं|

नर्मदा ने कहा कि उनके पिता गोविंदा ने उनसे सिर्फ इस पर सिर्फ यही कहा की जो भी करो उसमें अपना सौ प्रतिशत दो और मैंने वही कहा और अपने फिगर पर दिन रात मेहनत की|मैं अब बहुत खुश हूं|जल्द ही नर्मदा की पहली फिल्म की शूटिंग शुरू होगी|

30 January 2011

बॉलीवुड में देसीपन अभी भी हिट!



क्या है बॉलीवुड का ट्रेंड और कामयाबी से कैसा है इसका रिश्ता- रिसर्च आधारित खबर

दर्शकों की सोच बदल रही है। बड़े बैनर, बड़े कलाकार और बड़ा बजट अब उन्हें नहीं लुभा सकता। दर्शकों को चाहिए-सिर्फ मनोरंजन। बॉलीवुड हालांकि दर्शकों की इस बदलती सोच को अभी पूरी तरह से नहीं समझ पाया है। यही वजह है कि बीते साल इस उद्योग को 475 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। लेकिन यह भी हकीकत है कि इस दौरान भारतीय फिल्म उद्योग 11.5 फीसदी बढ़ा भी है।

सोच और नजरिये में आए बदलाव को 2010 में फ्लॉप हुई बड़े बजट की फिल्मों से समझा जा सकता है। काइट्स, रावण, वीर और गुजारिश जैसी फिल्मों को दर्शकों ने नकार दिया। वहीं दूसरी ओर पीपली लाइव, फंस गए रे ओबामा, तेरे बिन लादेन, इश्किया जैसी छोटी फिल्में हिट रहीं। अगर इसी महीने की बात करें, तो यमला पगला दीवाना जैसी खालिस देसी फिल्म ने शुरुआत में अच्छा कारोबार किया है, तो नो वन किल्ड जेसिका जैसी ‘गंभीर’ फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी ठीक रहा है। आखिर बॉक्स ऑफिस की विरोधाभासों वाली यह कैसी गुत्थी है?

और क्या इस गुत्थी का कोई हल भी है? क्या हिंदी सिनेमा बदल रहा है या फिर अभी भी पैसा वसूल होना किसी फिल्म की सबसे बड़ी खूबी है? 475 करोड़ के घाटे का आंकड़ा देने वाले ट्रेड समीक्षक कोमल नाहटा कहते हैं कि कलाकारों के मेहनताने और कहानी पर ध्यान न देना सबसे बड़ी वजहें हैं। उनके अनुसार, गुजारिश के लिए रितिक, ऐश्वर्या और निर्देशक संजय लीला भंसाली ने क्रमश: 10, 5 और 12 करोड़ रुपए लिए।

लेकिन ‘क्लास’ नामक सीमित वर्ग के लिए बनाई गई इन फिल्म में इन तीनों को दरअसल एक-चौथाई पैसा ही लेना था। बकौल नाहटा, ‘कहानी को छोड़ बाकी सब चीजों पर ध्यान देकर फिल्मकार खुद को धोखे में रख सकते हैं, पर जनता को नहीं।’ न डायरेक्टर, न एक्टर, कोई भी अपनी गलती मानने को तैयार नहीं होता।

इसलिए गलतियां बार-बार दोहराई जाती हैं और फिल्में औंधे मुंह गिरती हैं। नाहटा मानते हैं कि काइट्स और गुजारिश की गैर-भारतीय पृष्ठभूमि भी उनके फ्लॉप होने की बड़ी वजह है। दूसरी तरफ, 2010 में हिट फिल्मों की सूची बताती है कि देसीपन अभी भी हिट का फामरूला है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है सलमान खान की दबंग।

बड़ा बजट भी गारंटी नहीं सफलता की

फिल्म बजट नतीजा कले.देश विदेश कुल

दबंग 30 सुपर हिट 137 5.5 142.5राजनीति 40 हिट 93 10 103गुÊारिश 80 फ्लॉप 30 7 37 रावण 45 फ्लॉप 29 6 35

छोटा बजट, कमाई का अनुपात ज्यादा

फिल्म बजट नतीजा कलेक्शन

फंस गए रे ओबामा 03 हिट 3.5 लव सेक्स एंड धोखा 1.5 हिट 9 वेल डन अब्बा 1.5 हिट 3.25पीपली लाइव 10 हिट 30



कमाई का ठहाका

कॉमेडी              बजट .  नतीजा   कलेक्शन

गोलमाल               340     सुपर हिट    107

बैंड बाजा बारात      10      हिट            29

पारिवारिक

खट्टा मीठा               30 हिट 39

वी आर फैमिली  32 फ्लॉप 22
लव स्टोरी

इश्किया              10 हिट 22

आई हेट लव स्टोरी 25  हिट 43

सितारों का मेहनताना

अमिताभ बच्चन         10-12

आमिर खान              35

शाहरुख खान            15

अक्षय कुमार              15

रितिक रोशन             12

सलमान खान              10

रणबीर कपूर               07

ऐश्वर्या राय                 6

कैटरीना कैफ               3

करीना कपूर              3.5

दीपिका                   2.5

प्रियंका चोपड़ा        3-6

बिपाशा बसु               1

कंगना                   2-5

इस साल आने वाली दस बड़ी फिल्में

महीना फिल्म निर्देशक कलाकार
फरवरी पटियाला हाउस निखिल अडवाणी अक्षय-अनुष्का
 7 खून माफ विशाल भारद्वाज नील-प्रियंका
अप्रैल थैंक यू अनीस बज्मी अक्षय-सोनम,  दम मारो दम रोहन सिप्पी अभिषेक-कंगना
मई रेडी अनीस बज्मी सलमान-असिन,  रॉक स्टार इम्तियाज अली रणबीर-नरगिस, जिंदगी न मिलेगी दोबारा जोया अख़्तर  रितिक-कैटरीना

अगस्त बॉडीगार्ड सिद्दीक लाल सलमान-करीना
अक्टूबर एजेंट विनोद श्रीराम राघवन सैफ-करीना
दिसंबर डॉन-2 फरहान अख़्तर शाहरुख़-प्रियंका

स्टार व बजट नहीं, कहानी में हो जान

फिल्म वही सफल होती है जिसकी कहानी दर्शकों को बांधने में कामयाब हो पाती है। सिर्फ़ बड़ी स्टार कास्ट या बड़ा बजट सफलता नहीं दिला सकता। फिल्म रिलीज का पहला दिन भी बहुत महत्वपूर्ण होता है, उसी से पता चल जाता है कि दर्शक किस तरह ले रहे हैं।  - प्रकाश झा, निर्देशक
देखने को मजबूर करे, वही सफल

फिल्म ऐसी हो, जो बांधकर रखे। इसके लिए कॉमेडी, रोमांस, आइटम सांग और मारधाड़ जरूरी नहीं है। ईमानदारी से कहानी कहें, तो वही सबको मोहित करेगी। जो फिल्म आपको बिना मोबाइल अटैंड किए सीट पर बैठने के लिए मजबूर करे, वही सफल फिल्म है।   - राजकुमार गुप्ता, निर्देशक
अलग थीम हो, अलग ट्रीटमेंट

अर्बन इंडिया और ग्रामीण भारत में अंतर तो है, पर बुनियादी तौर पर सबका दिल हिंदुस्तानी ही है। इन दिलों के इमोशन भी एक जैसे हैं। अब मैं अलग थीम और अलग ट्रीटमेंट को सफलता की कुंजी मानता हूं। यही विशेषता सब पर असर करती है।  - मधुर भंडारकर, निर्देशक

किससे लगता है अनुष्का को डर!


बॉलीवुड अभिनेत्री और फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से ख्याति अर्जित कर चुकीं अनुष्का शर्मा का कहना है कि प्रख्यात अभिनेता ऋषि कपूर के साथ फिल्म 'पटियाला हाउस' में काम करते समय वह बहुत घबरायी हुईं थीं।
अनुष्का ने कहा, "उनका आचरण ही बहुत डरा देने वाला था। लेकिन मैंने महसूस किया कि वास्तव में वह बहुत ठंडे दिमाग वाले इंसान हैं। वह काम के दौरान हमेशा मजाक किया करते थे।"
अनुष्का ने कहा, "बाद में धीरे-धीरे उनके व्यवहार को समझने में आसानी हुई लेकिन शुरुआत में इस बात को लेकर काफी घबरायी हुई थी कि वह बहुत कड़क मिजाज वाले व्यक्ति हैं।"
अनुष्का कहती हैं, "'बैंड बाजा बारात' के बाद दर्शकों ने मुझे अलग नजरिए से देखना शुरू किया है। मैं एक विश्वसनीय अभिनेत्री के तौर पर देखी जा रही हूं इसलिए मेरे लिए चीजें अच्छी साबित हो रही हैं और मेरी प्रशंसा भी हो रही है। मैं बॉलीवुड में अपने आपको काफी बेहतर महसूस कर रही हूं।"
उल्लेखनीय है कि अनुष्का ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के साथ 'रब ने बना दी जोड़ी' में काम किया तो 'बदमाश कम्पनी' में वह शाहिद कपूर के साथ नजर आईं थीं।

प्रियंका-कैटरीना ने किया लफड़ा, भुगत रहे निर्माता


करे कोई भरे कोई का जुम्ला इन दोनों अभिनेत्रियों पर सटीक बैठता है। हाल ही में हुई आयकर विभाग की छापा मार कार्रवाई से अभिनेत्री प्रियंका चौपड़ा और कैटरीना कैफ का बुरा हाल है और इनसे भी बुरा हाल फिल्म के निर्माता-निर्देशकों का है। सिर्फ प्रियंका और कैटरीना ही नहीं, बल्कि आयकर की कार्रवाई से जिन निर्माताओं की फिल्मों में ये दोनो अभिनेत्रिया काम कर रही है वे भी काफी परेशान है।

सूत्रों के मुताबिक प्रियंका छापेमारी की कार्रवाई की बजह से कुछ नई फिल्मों के प्रस्ताव पर चर्चा नहीं कर पा रही है। वहीं अपनी आगामी फिल्मों के प्रचार में भी उन्हें परेशानी हो रही है। इसी बीच कैट भी आयकर विभाग से काफी परेशान झेलने के बाद अब अपनी फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन की शूटिंग 31 जनवरी से शुरू करेंगी। ेलेकिन खबर है कि अब इस फिल्म की शूटिंग की तारीख फिर से निर्धारित होगी।

28 January 2011

शाहरुख के बाद आमिर की मेजबानी करेगा बर्लिन



जर्मनी की राजधानी बर्लिन में रहने वाले भारतीय फिल्मों के प्रशंसक काफी भाग्यशाली हैं। उन्हें एक के बाद दूसरे खान की मेजबानी करने का मौका मिल रहा है।बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान तीन महीने बर्लिन में बिताकर लौटे हैं और अब एक अन्य सुपरस्टार आमिर खान अगले महीने यहां पहुंचने वाले हैं। आमिर को 10 फरवरी से यहां शुरू होने वाले 61वें बर्लिनेल फिल्म महोत्सव में बतौर ज्यूरी बुलाया गया है।

बर्लिनेल में भारतीय सिनेमा की विशेष प्रतिनिधि डोरोथी वेनर ने कहा, "हमें खान लोगों को बुलाने की आदत नहीं है लेकिन हम यह स्वीकार करते हैं कि हम शाहरुख और आमिर की अभिनय क्षमता के कायल हैं। हम इस बात को लेकर खासे रोमांचित हैं कि इस वर्ष आमिर हमारे साथ होंगे।"वेनर के मुताबिक बर्लिनेल ने एक निर्माता और अभिनेता के तौर पर हमेशा आमिर की प्रशंसा की है। इस फिल्म महोत्सव में आमिर को बुलाने का प्रयास काफी लम्बे समय से चल रहा था।

वेनर ने कहा, "सिर्फ चाह लेने से आमिर बर्लिन नहीं आ सकते हैंे। यह महत्वपूर्ण है कि काम से मिली फुर्सत के दौरान वह बर्लिन आने के इच्छुक हैं या नहीं। इससे पहले भी हमने आमिर को यहां बुलाने का प्रयास किया था लेकिन व्यस्तता ने इसकी इजाजत नहीं दी थी।"



महोत्सव के निदेशक डायर कोस्लिक ने आमिर की फिल्म 'पीपली लाइव' देखी है और उसे काफी पसंद भी किया है। कोस्लिक ने कहा, "आमिर जैसे महारथी फिल्मकार को ज्यूरी में पाकर हम खुश हैं। वह फिल्म निर्माण की हर विधा में माहिर हैं। एक अच्छा अभिनेता होने के अलावा वह सफल निर्देशक और निर्माता हैं। मैं अगर कोई फिल्म बनाना चाहूंगा तो निश्चित तौर पर यही चाहूंगा कि आमिर ही मेरी फिल्म के निर्माता हों।"वेनर ने अपनी मेहनत के दम पर 2008 में शाहरुख खान को बर्लिनाले में आमंत्रित किया था। वेनर को खुशी है कि बर्लिनवासियों को शाहरुख से मिलवाने के बाद अब वह उन्हें आमिर से मिलवाने में सफल हो रही हैं।

श्वेता के आईटम नंबर ने बनाया सबको दीवाना


'झलक दिखला जा' के पहले सीजन में अपने डांस से सबको मदहोश करने के बाद श्वेता साल्वे इन दिनों एक बार फिर सुर्ख़ियों में छा गई हैं| श्वेता ने मधुर भंडारकर की हालिया रिलीज़ फिल्म 'दिल तो बच्चा है जी' में भड़कीला आइटम नंबर किया है|श्वेता का कहना है कि उनका आईटम नंबर अन्य आईटम गानों की तरह तेज तर्रार या फास्ट नहीं है बल्कि यह बहुत ही मधुर है|
 
इसकी यही खासियत दर्शकों को अपने तक खींचने में कामयाब हो जाएगी|जब से श्वेता का यह आईटम नंबर ऑन एयर हुआ है तब से उन्हें इसके लिए काफी तारीफें मिल रही हैं|जिससे वह इन दिनों सांतवे आसमान पर पहुंच गई हैं| श्वेता इन दिनों 'डांस इंडिया डांस डबल्स' की होस्ट के रूप में भी नजर आ रही हैं|

गुलज़ार के लिखे गानों पर थिरकना चाहती हैं कैट

हिन्दी फिल्म उद्योग की खूबसूरत अभिनेत्री कैटरीना कैफ का मानना है कि दुनिया में प्रेम सबसे खूबसूरत चीज है। वह चाहती हैं कि दिग्गज गीतकार गुलजार उनके लिए नज्में लिखें।फिल्म निर्माता और पत्रकार प्रीतिश नंदी के कविता संग्रह 'टूनाइट, दिस सैवेज राइट' के लोकार्पण के अवसर पर कैटरीना ने कहा, "मेरे लिए अभी तक किसी ने गीत नहीं लिखे हैं लेकिन मेरा यकीन है कि अगर कोई मेरे लिए गीत लिखेगा तो, वह बेहद रोमांटिक होगा।"

लोकार्पण के दौरान मौजूद सभी लोग उस वक्त हैरान रह गए जब सफेद पोशाक में आई 26 वर्षीया कैटरीना ने कहा, "मैं चाहती हूं कि गुलजार साहब मेरे लिए नज्में लिखें।"समारोह के दौरान मौजूद हिन्दी फिल्मों के लिए अनगिनत गीत और कविता की कई किताबें लिखने वाले गुलजार ने कहा, "इंशाल्ला, मैं कैटरीना के लिए जरूर एक गीत लिखूंगा।"आयोजन प्रेम की कविताओं को लेकर किया गया था लेकिन प्यार के बारे में कैटरीना की वास्तविक राय जानकर सभी अचंभित रह गए।

उन्होंने कहा, "प्रेम को हमेशा दर्द, निराशा और मायूशी से जोड़कर देखा जाता है लेकिन मैं इसे लेकर बिल्कुल निराशावादी नहीं हूं। मैं चाहती हूं कि प्यार को लेकर सकारात्मक राय कायम हो। मुझे पूरा यकीन है कि प्रेम का अंत सुखद हो सकता है क्योंकि यह दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज है।"

'किस से बढ़कर भी बहुत कुछ किया है

अभिनेता इमरान हाशमी को बॉलीवुड में एक लंबा अरसा हो चुका है। लेकिन वे बतौर अभिनेता कम और एक किसर बॉय के लिए ज्यादा जाने जाते है। लेकिन बॉलीवुड का ये अभिनेता इस छवि से बाहर निकलना चाहता है और उसने सार्थक सिनेमा की ओर कदम बढ़ा दिये है। इमरान के शब्दों में एक हद तक वन्स अपान ए टाइम इन मुंबई ने मेरी पहली की छवि को कुछ हद तक बदला है और अब मेरी भी गिनती बतौर अभिनेता होने लगी है। इमरान ने बताया कि मधुर भंडारकर की कॉमेडी फिल्म दिल तो बच्च है जी और दिवाकर बेनर्जी की शंघाई से मेरे बारे में लोगों की राय में बदलाव जरुर आएगा। मैं अपनी किसी फिल्म पर खेद जाहिर नहीं कर रहा हूं लेकिन वन्स अपान.. जैसी फिल्में मेरे फिल्मी कैरियर की शुरुआत में ही मिल जाती तो बात ही कुछ और होती।

जैसी किरदार मैंने निभाए है मैं वैसे नहीं करना चाहता था। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि ऐसा छवि बन जाएगी। वास्तव कोई भी हीरो एक ही इमेज में रहना पसंद नहीं करता। फिर भी मैं खुश हूं कि लोग मुझे पसंद करते है। मधुर की कॉमेडी फिल्म दिल तो बच्च है जी दोनों अभिनेता और निर्देशक के लिए पहला मौका होगा जब वे अपनी छवि से बाहर निकलकर कुछ अलग कर रहे है। इमरान ने मजाकिया लहजे में खुलासा किया कि पर्दे पर चुंबन से भी बढ़कर बहुत कुछ किया है।

जब हजारों लोगों की भीड़ से घिरकर घबरा गई दीपिका

हाल ही में दीपिका पादुकोण ने प्रकाश झा की फिल्म 'आरक्षण' की शूटिंग भोपाल में शुरू की है|दीपिका इससे पहले भोपाल में शूटिंग करने नहीं आई हैं|उनके लिए यह पहला मौका है जब वह भोपाल में किसी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं|खबर है कि दीपिका शूटिंग को लेकर काफी नर्वस थीं|प्रकाश झा के साथ भी काम करने का अनुभव उन्हें नहीं है इसलिए वह पहले से ही काफी नर्वस थीं|ऊपर से एक कॉलेज में शूटिंग के समय उन्हें देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई जिससे वह और ज्यादा घबरा गईं|वह तो भीड़ देखकर इतनी ज्यादा परेशान हो गईं कि उनका नर्वस ब्रेकडाउन होने लगा|

उन्होंने खुद को संभाला और बाकी की शूटिंग पूरी की| इस फिल्म में सैफ अली खान भी मुख्य किरदार निभा रहे हैं और वह भी पहले दिन की शूटिंग के आधा दिन बीत जाने के बाद दीपिका का शूटिंग में साथ देने आए और उनका साथ पाकर दीपिका थोड़ा हल्का महसूस करने लगी|

देसी गर्ल करीना का नया अवतार!


फिल्म बॉडीगार्ड से अभिनेत्री करीना कपूर एक नए फैशन ट्रैंड की शुरुआत करेगी। करीना कई फिल्मों में अपना साइज जीरों फिगर दिखा चुकी है। लेकिन अब ये हीरोइन कुछ ज्यादा कपड़े पहने भी नजर आएगी।
वजन बढ़ाने से संबंधित मामला बिलकुल भी नहीं है, बल्कि फिल्म बॉडीगार्ड में करीना डॉन की बेटी की भूमिका में नजर आएगी। जिस तरह करीना ने शार्ट कुर्ते पहन कर जब वी मेट में एक नए फैशन टै्रंड की शुरुआत की थी। वैसी ही उम्मीद अब डिजाइनर मनीष मल्होत्रा फिल्म बॉडीगार्ड से कर रहे है।
फिल्म में करीना भारतीय परिधानों में दिखेगी। जैसे गहरे रंग के लंबे कुर्ते, ब्लॉक प्रिंट से सजी पौशाक और आभूषण व मोती से बने बैग। मलयालम फिल्म की रीमेक बॉडीगार्ड का निर्देशन सिद्धीकी कर रहे है और फिल्म के निर्माता अतुल अग्निहोत्री है।

पोल खुलने के बाद अब प्रियंका के पास नहीं जा रहे शाहिद!


हाल ही में जब फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के घर आयकर विभाग ने छापे मारे तो वहां शाहिद कपूर भी मौजूद पाए गए थे |शाहिद का इस तरह से प्रियंका के घर में पकड़े जाना सबके लिए चौंकाने वाला था|शाहिद और प्रियंका की पोल सबके सामने खुल गई|ऐसे में यह खुलासा होने के बाद अब शाहिद प्रियंका के घर जाने से बच रहे हैं|उस दिन के बाद से सबकी नजर प्रियंका के मुंबई के यारी रोड स्थित घर पर लगी हुई हैं कि शायद हो सकता है शाहिद दोबारा यहां आएं|

मगर लगता है शाहिद यह गलती दोबारा नहीं दोहराने वाले हैं|तभी तो वह आजकल प्रियंका के घर के आसपास भी नहीं फटक रहे हैं|उस दिन के बाद से शाहिद ने प्रियंका के घर जाने से कान पकड़ लिए हैं|

25 January 2011

ये तो सच में हो गए एक-दूसरे से अनजाने!


हाल ही में एक फैशन शो के दौरान रणबीर-प्रियंका चर्चा के हॉट विषय रहे। क्योंकि ग्रीन रूम में अनजाना-अनजानी के ये सह-कलाकार एक-दूसरे की अनदेखी करते दिखाई दिए। फैशन शो के एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार स्टेज के पीछे सभी सितारे (करन जौहर, शिल्पा शेट्टी, मनीष मल्हौत्रा, समीरा रेड्डी, ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, तुषार कपूर और प्रतीक बब्बर) गपशप करते दिखे, लेकिन रणबीर कुछ परेशान तो थे ही साथ ही उन्होंने प्रियंका से आंखे तक नहीं मिलाई। अभिनेत्री प्रियंका चौपड़ा ने भी रणबीर का ज्यादा भाव नहीं दिया। जबकि कुछ देर के लिए रणबीर, प्रियंका, करण और मनीष एक साथ खड़े भी हुए थे। तब भी इन दोनों ने एक-दूसरे को हॉय तक नहीं किया।

काजोल,तब्बू को मिलेगा पद्मा श्री


बॉलीवुड के लिए यह गणतंत्र दिवस खुशियां लेकर आया है| फिल्म अभिनेत्री काजोल और तब्बू के अलावा इरफ़ान खान को देश के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक पद्मा श्री से सम्मानित किया जायेगा|गुजरे ज़माने की मशहूर मशहूर अभिनेत्री तनूजा और फिल्मकार शोमू मुखर्जी की बेटी काजोल ने 1992 में बेखुदी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था|वह तब केवल 17 साल की थी|उन्हें फिल्मों में पहली कामयाबी फिल्म बाजीगर से मिली जिसमें वह पहली बार शाहरुख़ खान के साथ नजर आयीं और फिर इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और सफलता की सीढ़ी चढ़ती गईं|35 वर्षीय अपने करियर में करण अर्जुन,दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे,कुछ कुछ होता है,कभी ख़ुशी कभी गम और माई नेम इज खान जैसी जबरदस्त हिट फिल्में दी हैं |

काजोल ने अभिनेता अजय देवगन से शादी की है और दो बच्चों की माँ हैं|वहीँ बेहद टैलेंटेड ऐक्ट्रेस तब्बू भी इस साल पद्मा श्री से नवाजी जाएंगी|उन्होंने विजयपथ,माचिस,चांदनी बार जैसी फिल्मों में काम किया है|चांदनी बार के लिए उन्हें कई अवार्ड्स से नवाजा गया|वहीँ इरफ़ान खान भी पद्मा श्री से नवाजे जाएंगे|उन्होंने सलाम बॉम्बे,मकबूल,लाइफ इन इ मेट्रो और नेमसेक में काम किया है|

24 January 2011

हॉट बिपाशा के दिल ने बदला पाला

अभी हाल तक हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट की प्रशंसिका रहीं बॉलीवुड तारिका बिपाशा बासु का कहना है कि अब उन्हें '127 ऑर्स' के जेम्स फ्रेंको ज्यादा भाने लगे हैं।माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने पोस्ट में बिपाशा ने लिखा है, "दो रातों को मैं 127 देखने गईं! जेम्स फ्रैंको मेरे जीवन में ब्रैड पिट की जगह ले रहे हैं।"उन्होंने लिखा है कि वह आकर्षक व्यक्ति और शानदार अभिनेता हैं और वह उनसे मिलने के ख्वाब देखती हैं।बिपाशा इन दिनों हॉलीवुड फिल्म सिंगुलेरिटी की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसमें उनके साथ जोश हार्नेट मुख्य भूमिका निभा रहे हैं|

बीमार प्रियंका को देख शाहिद के उड़े होश


शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा अभी भी खुलकर अपने रिश्ते को स्वीकारने के लिए तैयार नहीं हैं|मगर एक दूसरे के लिए उनकी भावनाएं छुपाए नहीं छुप रही| हाल ही में शाहिद को फिल्म डॉन-2 के सेट पर से बीमार प्रियंका को ले जाते हुए देखा गया|
प्रियंका की इस फिल्म के सेट पर फ़ूड प्वाइजनिंग की वजह से तबियत ख़राब हो गई थी|प्रियंका शूटिंग में व्यस्त फिल्म यूनिट को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती थी इसलिए उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग निपटाई और शाहिद को जैसे ही उनकी तबियत ख़राब होने की सूचना मिली वह फ़ौरन प्रियंका को सेट पर लेने पहुंच गए|
हालांकि प्रियंका को तबियत ठीक न होने के बावजूद कुछ शोट्स मजबूरन फिल्माने ही थे इसलिए उन्होंने जब तक शूटिंग की,तब तक शाहिद उनका सेट पर ही इंतजार करते रहे|शाहिद प्रियंका को लेकर अपनी चिंता छुपा नहीं पाए और हैरान परेशान यहां वहां टहलते देखे गए शूटिंग ख़त्म होते ही उन्हें अपनी कार में लेकर घर छोड़ने गए|

Katrina Kaif


23 January 2011

मधुर की छवि से झिझके नहीं अजय

मधुर भंडारकर यथार्थवादी और गंभीर फिल्मों के लिए जाने जाते है। लेकिन पहली बार मधुर कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे है और सभी को फिल्म दिल तो बच्च ही जी का बेसब्री से इंतजार है। अभिनेता अजय देवगन जो फिल्म में लीड भूमिका निभा रहे है का कहना है कि वह कभी भी मधुर के गंभीर फिल्मकार के रुप में स्थापित पहचान से झिझके नहीं। अजय ने बताया कि इस बार भी मधुर ने दर्शकों की नब्ज पकड़ कर अपनी बात को कॉमेडी के जरिए कहना चाहा है। फिल्म में अजय देवगन, इमरान हाशमी और ओमी वैध प्रमुख भुमिकाओं में है और फिल्म 28 जनवरी को रिलीज हो रही है।

खुद को ‘भरोसेमंद’ मानती हैं अनुष्का

मुंबई , बॉलीवुड में अब तक केवल तीन फिल्में दे चुकी अदाकारा अनुष्का शर्मा ‘बैंड बाजा बारात’ की सफलता के बाद इंडस्ट्री के लिए अपने आपको ‘भरोसेमंद’ मानती हैं।इस अदाकारा ने अब तक केवल यश राज बैनर की फिल्मों में ही अभिनय का जलवा बिखेरा है। अनुष्का की उम्मीदें आने वाली फिल्म ‘पटियाला हाउस’ पर टिकी हुई है। इसके निर्देशक निखिल अडवानी हैं।

अनुष्का ने बताया, ‘‘बैंड बाजा बारात के बाद अब लोग मुझे अलग नजर से देख रहे हैं। मैं एक भरोसेमंद कलाकार के तौर पर दिखी हूं। अब मैं बॉलीवुड में काफी सहज महसूस कर रही हूं।’’ अदाकारा की अब तक तीनों प्रदर्शित फिल्में सफल रही है। ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से बॉलीवुड में दस्तक देकर उन्होंने बाद में ‘बदमाश कंपनी’ और हाल में ‘बैंड बाजार बारात’ में दर्शकों का दिल जीता है।आगामी फिल्म ‘पटियाला हाउस’ में उनके साथ अक्षय कुमार नजर आएंगे। अनुष्का आगामी फिल्मों पर कहती हैं, ‘‘सभी तीन फिल्मों को दर्शको ने पसंद किया इससे मुझे काफी अच्छा लग रहा है। बैंड बाजा की सफलता के बाद मुझे काफी फिल्मों के प्रस्ताव मिले हैं लेकिन सोच-समझकर फिल्में साइन करती हूं।’’

संकट में सितारे: प्रियंका-कैटरीना के घर आयकर विभाग की छापेमारी

मुंबई.बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के मुंबई स्थित घर पर आयकर विभाग के छापे पड़ रहे हैं। छापेमारी की कार्रवाई आज सुबह करीब आठ बजे शुरू हुई और पूरे दिन चलने की उम्‍मीद है।
इन दोनों अभिनेत्रियों पर कर चोरी और अपनी कमाई का सही ब्यौरा छुपाने का आरोप लगा है। दोनों अभिनेत्रियों के मैनेजरों से भी आयकर अधिकारी पूछताछ करेंगे। हालांकि अभी इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है और छापेमारी खत्म होने के बाद ही पूरी जानकारी मिल पाएगी।

21 January 2011

सारी हदें पार कर देगा ऋतिक-प्रियंका का यह रोमांस!


प्रियंका चोपड़ा और ऋतिक रोशन करण जौहर की आनेवाली फिल्म में बेहद गरमागर्म दृश्य देकर सबको चौंकाने वाले हैं|यह दोनों एक साथ करण जौहर की आनेवाली फिल्म में काम कर रहे हैं|यह फिल्म अग्निपथ का रीमेक है|करण का कहना है कि इन दोनों को आपने इस फिल्म से पहले इतने करीब आते नहीं देखा होगा|हालांकि यह दोनों इससे पहले 'क्रिश' में भी साथ काम कर चुके हैं|मगर इस फिल्म में इनके बीच की केमिस्ट्री सबको चौंका देगी |यह फिल्म एक इंटेंस लव स्टोरी होगी और प्रियंका और ऋतिक इसमें बेहद करीब आते नजर आएंगे|
                     दोनों के बीच काफी लवमेकिंग सीन्स फिल्माए जाएंगे ऋतिक इस फिल्म में अमिताभ बच्चन वाला रोल निभाएंगे जबकि प्रियंका फिल्म में उनकी प्रेमिका बनी हैं|हालांकि अमिताभ वाली अग्निपथ में हिरोइन माधवी ने एक नर्स की भूमिका अदा की थी मगर प्रियंका इसके रीमेक में नर्स नहीं बनेगी और न ही वह फिल्म में वेश्या बनी है|फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है|चलिए देखना ये है कि क्या प्रियंका और ऋतिक की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है|

ऐश ने ठुकराई अभिषेक के साथ फिल्म

ऐश्वर्या राय ने अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ काम करने से मना कर दिया है| वैसे यह पहली बार नहीं है जब ऐश्वर्या ने अभिषेक के साथ काम करने से इंकार कर दिया हो|वह इससे पहले 2009 में उनके साथ दोस्ताना में काम करने का ऑफर ठुकरा चुकी हैं|इसके बाद उन्होंने 'खेलें हम जी जान से' और अभिनय देव की आनेवाली फिल्म गेम भी ठुकरा दी थी|
                  हाल ही में विपुल शाह ने अपनी एक फिल्म में अभिषेक के अपोजिट ऐश को कास्ट करना चाहा मगर ऐश ने यह फिल्म यह कहकर ठुकरा दी कि उन्हें लगा की फिल्म की स्क्रिप्ट के हिसाब से वह रोल में फिट नहीं बैठेंगी इसलिए उन्होंने अपनी जगह कैटरीना का नाम विपुल को सुझा दिया|सूत्रों के अनुसार अभि-ऐश ने यह तय किया है कि जब तक उन्हें साथ में कोई दमदार फिल्म नहीं मिलती तब तक वह साथ में किसी फिल्म में काम नहीं करेंगे|

20 January 2011

'पीपली लाइव' के ऑस्कर से बाहर होने पर दुखी हैं आमिर

मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने  कहा कि उन्हें दुख है कि फिल्म 'पीपली लाइव' ऑस्कर के दूसरे दौर के लिए नहीं चुनी गई, लेकिन उन्होंने प्रसन्नता जताई कि उनकी फिल्म ने भारत का प्रतिनिधित्व किया।
आमिर खान ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें खुशी है कि उनकी फिल्म ऑस्कर के लिए नामित होने वाली 60 फिल्मों में शामिल की गई।उन्होंने हालांकि कहा कि वे ऑस्कर के लिए फिल्में नहीं बनाते, बल्कि वे दर्शकों के लिए फिल्में बनाते हैं।पीपली लाइव अनुषा रिज्वी के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है और इसमें गांव और शहरों के बीच के फासले को दिखाया गया है।
                   फिल्म 83वें एकेडमी पुरस्कार की विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी के लिए चुनी गई नौ फिल्मों में शामिल नहीं हो पाई।इस वर्ष इस श्रेणी में इथोपिया और ग्रीनलैंड ने पहली बार फिल्में भेजीं।दूसरे दौर के लिए चुनी गई नौ फिल्मों की 21-23 जनवरी को समीक्षा होगी और इनमें से पुन: पांच फिल्मों का चयन किया जाएगा, जिनकी घोषणा आगामी मंगलवार को होगी।

दिल है कि मानता नहीं


 रानी मुखर्जी अपने कॅरियर की फिसलन पर किसी तरह संभलने और ऊपर चढ़ने का दयनीय प्रयास कर रही हैं। ‘नो वन किल्ड जेसिका’ ने थोड़ा सहारा दिया है। प्रीति जिंटा के पास तो ‘जेसिका..’ भी नहीं है। माधुरी की वापसी वाली यश चोपड़ा की फिल्म ‘आजा नच ले’ नहीं चली, तो वह छोटे परदे पर कार्यक्रम कर रही हैं। सुना है कि करिश्मा कपूर ने जी तोड़ मेहनत करके स्वयं को चुस्त-दुरुस्त कर लिया है और वापसी के लिए बेकरार हैं। पुरुष सितारों का भी मन छोड़ना नहीं चाहता। पचहत्तर वर्षीय धर्मेद्र आज भी अपने शिखर दिनों की तरह आतुर हैं। 
विनोद खन्ना और शत्रुघ्न सिन्हा ऐसे अवसर की तलाश में हैं कि वे पुराने प्रतिद्वंद्वी अमिताभ बच्चन की तरह हो जाएं। इनमें से किसी को भी कोई आर्थिक दबाव नहीं है कि उन्हंे घर का चूल्हा दहकाए रखने के लिए काम करना जरूरी है। यह कोई दूसरे किस्म की जरूरत या भूख है कि आदमी सेवानिवृत्त होने की शांति को स्वीकार नहीं करना चाहता। 
दरअसल स्थिरता के महत्व को नकार कर जाने क्यों लोग गति में बने रहना चाहते हैं। प्रतिभा के मानदंड पर पूरी तरह चूक जाने के बाद ललक या लालच कायम है, जैसे सूर्यास्त के पश्चात भी वातावरण के कुछ क्षणों में रोशनी कायम रहती है। गौधूलि की बेला यही है कि गाएं चरकर लौट आई हैं और धूल में कुछ रोशनी शेष है। रानी मुखर्जी का आदित्य चोपड़ा से प्रेम प्रकरण चर्चित है। वे शादी करके बड़ी संस्था में महारानी कहला सकती हैं, परंतु उन्हें अभी भी किसी ‘मदर इंडिया’, ‘पाकीजा’ या ‘शारदा’ की तलाश है। प्रीति जिंटा के पास तो रानी मुखर्जी वाली प्रतिभा भी नहीं थी। 
‘वीर जारा’ के बाद भी मेकअप बॉक्स को छोड़ सकती थीं। करिश्मा कपूर ने लंबी सफल पारी खेली है और ‘खटिया सरकाने’ के साथ ही ‘राजा हिंदुस्तानी’ और ‘दिल तो पागल है’ भी की हैं। आज दो बच्चों को जन्म देने के बाद भी वह सुंदर और चुस्त-दुरुस्त लगती हैं तो इसका स्वागत है। परंतु छोटी बहन करीना के शिखर दिनों में अपने लिए वह कौनसा मुकाम बना सकती हैं? केवल दो बहनों की कोई अच्छी कहानी उनकी सहायता कर सकती है। हिंदुस्तानी सिनेमा में नायिका की उम्र दर्शक के जहन में हमेशा रहती है और मध्यम अवस्था में सत्रह का सौंदर्य और चुस्ती प्रस्तुत करने के बाद भी दर्शक उनकी वय नहीं भूल पाता। विगत की छवि वर्तमान के प्रयासों को विफल कर देती है। अब हर कोई तो सुचित्रा सेन नहीं, जो ‘आंधी’ जैसी सार्थक फिल्म में अपना जादू कायम रख सकती हैं। विदेशों में चालीस पार नायिका के लिए वैसी भूमिका लिखी जाती है और दर्शक उन्हें स्वीकार भी कर लेता है। 
हिंदुस्तानी सिनेमा में नायिका को जाने क्यों जवानी से जोड़ दिया गया है, जिस्म से जोड़ दिया गया है। समाज भी उसे ‘वस्तु’ की तरह ही मानता है। इस मामले की जड़ में हमारी नारी के प्रति भेदभाव वाली सोच है। मौजूदा दौर में कुछ परिवर्तन नजर आता है। विद्या बालन की ‘इश्किया’ और ‘नो वन किल्ड जेसिका’ के बाद प्रियंका चोपड़ा की ‘सात खून माफ’ भी आ रही है। क्या हमारे यहां सामाजिक परिवर्तन की गति भी लिंग भेद की शिकार है?

'चक धूम-धूम' में मल्लिका की जगह उर्मिला





बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत को रिएलटी शो 'चक धूम-धूम' से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अब उनकी जगह अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को शो में शामिल किया गया है।
कलर्स चैनल के सूत्रों ने बताया, "मल्लिका के नखरे दिन ब दिन बढ़ते जा रहे थे। हम एक ही दिन में दो एपिसोड शूट किया करते थे लेकिन उनके नखरों ने हद पार कर दिया। हम आए दिन उनके नखरे से परेशान हो गए थे।"सूत्र ने बताया, "शो के सदस्यों को उनके साथ काम करना मुश्किल हो गया था। बाध्य होकर हमने मल्लिका को बाहर करने और उनकी जगह उर्मिला को लेने का फैसला किया।"यह शो 14 जनवरी से दिखाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भारतीय और विदेशी डांस समूहों के बीच प्रतियोगिता है।

19 January 2011

'जॉन और मेरा ब्रेकअप नहीं हुआ'

बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु ने अभिनेता जॉन अब्राहम से अलग होने की अफवाहों खत्म करते हुए कहा है कि वह और जॉन एकसाथ हैं और बहुत खुश हैं। 

माइको ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर एक पोस्ट में बिपाशा ने कहा है, "कयास हमारे काम का हिस्सा है। मैं जानती हूं कि मुझे आप सभी लोगों से कितना प्यार मिलता हैं। जॉन और मैं सहित सभी लोग ठीक हैं।"

पिछले आठ वर्षो से जॉन के साथ रह रही अभिनेत्री बिपाशा को अपने सम्बंधों के बारे में अफवाह पसंद नहीं है।

उन्होंने लिखा है, "मुझे आशा है कि आप कृपया इस बात को स्वीकार करेंगे कि हर किसी की जिंदगी और सम्बंध के प्रति सम्मान रखा जाए और उसे मजाक न बनाया जाए। हम सभी अंतत: इंसान हैं।

अब तक की सबसे अच्छी भारतीय फिल्म है 'धोबी घाट'

 अलग तरह की भूमिकाएं निभाने के लिए मशहूर अभिनेता राहुल बोस फिल्मकार किरण राव के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'धोबी घाट' की प्रशंसा करते हुए नहीं थकते। वह इस फिल्म को विश्व-स्तरीय बताते हैं।
बोस ने ट्विटर पर लिखा है, "एक निजी प्रदर्शन में 'धोबी घाट' देखी। मैं किरण राव को नमन करता हूं, मेरे द्वारा अब तक देखी गई फिल्मों में से सबसे अच्छी भारतीय फिल्मों में यह शामिल है। यदि हम वाकई भारतीय सिनेमा में वास्तविक सिनेमा खोजें तो हमारी खोज मार्मिक और दिल को छू लेने वाली फिल्म 'धोबी घाट' पर आकर खत्म हो जाती है।"आमिर खान के निर्माण में बनी 'धोबी घाट' शुक्रवार को प्रदर्शित होने जा रही है। इसमें आमिर के अलावा प्रतीक बब्बर, कृति मल्होत्रा और मोनिका डोगरा ने अभिनय किया है।
बोस ने 'धोबी घाट' में अभिनय के लिए प्रतीक, मोनिका, कृति व आमिर की सराहना की है। उन्होंने फिल्म का सम्पादन और संगीत भी बेहतरीन बताया है।

सलमान के चलते टूटा अमिताभ और आइफा का 10 साल पुराना दोस्‍ताना!

मुंबई. बॉलीवुड का मशहूर आइफा समारोह और अमिताभ का अटूट रिश्ता पिछले ही साल दरक गया था। ऐसे में जेहन में पहला सवाल आता है कि आखिर आइफा और अमिताभ का यह 10 साल पुराना रिश्‍ता कैसे टूट गया। आइफा के ब्रैंड एंबेसडर अमिताभ पिछले साल जून में श्रीलंका में आयोजित आइफा अवॉर्ड्स में शामिल नहीं हुए थे।
उन्होंने समारोह में शामिल होने की साफ वजह भी नहीं बताई थी। इस बार आइफा के आयोजकों ने भी अमिताभ के साथ वैसा ही किया है। पिछली बार आइफा अवॉर्ड्स बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने होस्ट किया था। लेकिन बॉलीवुड परिवार को उनकी मेहमाननवाजी में अमिताभ की याद बराबर आती रही।

इस साल आइफा अवार्ड्स टोरंटो में हो रहे हैं, जबकि पिछला आईफा श्रीलंका में हुआ था जिसका ऐलान अमिताभ ने जोर-शोर से किया था। लेकिन ब्रांड एम्बेसडर होते हुए भी अमिताभ ने लंका आईफा में भाग नही लिया था, क्योंकि उनके बेटे अभिषेक की फिल्म रावण रिलीज होने वाली थी और श्रीलंका ना जाने के लिए तमिल समुदाय ने बॉलीवुड पर काफी दबाव बनाया था। ऐसे में अमिताभ नहीं चाहते थे कि ये अवार्ड्स समारोह श्रीलंका में हों। लेकिन आइफा ने अमिताभ की एक नहीं सुनी और आयोजन वहीं कराया और सलमान को अमिताभ की जगह पर रखा।
इस बार आइफा अवॉर्ड्स के आयोजकों ने आमिताभ बच्चन के साथ ही ब्रैंड अंबैस्डर की परंपरा को भी आइफा एवॉर्ड्स से अलविदा कह दिया। उन्होंने इसका कारण भी दिया है कि ‘हम अमिताभ का बेहद सम्मान करते हैं इसलिए हमने उनकी जगह किसी दूसरे को देने के बजाय यह पद ही खत्म कर दिया।’ 
आयोजकों ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि इस फैसले के पीछे कारण क्या रहे। लेकिन यह तो तय है कि जिस तरह अमिताभ ने पिछली बार आइफा समारोह में ना जाने के स्पष्ट कारण नहीं बताए थे, ठीक उसी तरह इस बार आइफा आयोजकों ने भी उन्हें बाहर निकालने का कारण देना उचित नहीं समझा। लेकिन माना जा रहा है कि पिछले साल श्रीलंका में आयोजन कराने और सलमान को होस्‍ट बनाए जाने से अमिताभ नाराज थे। 

18 January 2011

लवमेकिंग सीन छोटा करने से आमिर हुए नाराज

आमिर खान इन दिनों अपनी पत्नी किरण राव से नाराज हैं|आमिर इस बात से बेहद खफा हैं कि किरण की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'धोबी घाट' में से उनपर फिल्माया गया लव मेकिंग सीन बहुत ही छोटा है|हाल ही में आमिर ने इस पर एक इंटरव्यू के दौरान अपनी नाखुशी जाहिर की|
आमिर ने कहा कि जब उन्होंने इस फिल्म को साइन किया था तो उन्हें बताया गया था कि उन्हें लव मेकिंग सींस फिल्माने हैं| वह इस बात को लेकर बेहद उत्साहित थे|मगर आमिर ने कहा कि इस सीन को फिल्माने के दौरान मुझे लगा ही नहीं कि मैंने कोई लवमेकिंग सीन किया है|यह कब शुरू हो गया और कब ख़त्म मुझे पता ही नहीं चला| वैसे आमिर की पत्नी किरण राव ने पहले कहा था कि उन्हें आमिर के सह कलाकार के साथ इंटिमेट होने पर आपत्ति थी|इस वजह से उन्होंने आमिर को बहुत ही हद में रहकर इस सीन को शूट करने की सलाह दी थी|मगर लगता है आमिर इस बात से बिलकुल खुश नहीं हैं|यह फिल्म 21 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है|

Yamla Pagla Deewana charms the BO

After the moderate success of Apne, Deol magic has worked again! Yamla Pagla Deewana has opened well, and is especially doing good business in North India. According to Bollywood Hungama, the film has collected approx. Rs. 22.8 cr nett in Weekend 1. The film had relatively less expectations, as  Deols as well as director Samir Karnik haven't had a huge success in the recent past. 
             Like Singh Is Kinng, the film is doing excellent business in North India, especially Punjab. The film is a huge success in single screens, while multiplex business in Mumbai city and South is not much, reports Bollywood Hungama.

             But it's too early to say that the film is headed towards becoming a blockbuster as the there was a dip in business on Saturday; but that can be attributed to cricket match.
 

Pictures

17 January 2011

Kat remains silent about Salman

                              Though Farah Khan’s Tees Maar Khan didn’t exactly live up to the hype it generated, Katrina Kaif has walked away with accolades for pirouetting seductively to Sheila ki jawani... She also remains unaffected by all the speculation by the media about her ‘on and off’ relationship with Salman Khan.
                              “It’s a part of life. Salman and I both are actors so the speculation will continue. I have to maintain my dignity,” says the actor.
                              Considered to be one of the top female actors in the industry, Kaif has a lot to look forward to this year — Karan Johar’s Dostana 2, Zoya Akhtar’s Zindagi Na Milegi Dobara where she is paired opposite Hrithik Roshan, Yashraj Film’s Mere Brother Ki Shaadi with Imran Khan and Rajkumar Santoshi’s next with Abhishek Bachchan. However, she wouldn’t say she has had it all easy.

She stayed strong when detractors wrote her off. They said she wouldn’t become a successful actor, as she couldn’t speak Hindi. “It doesn’t bother me,” says Kaif, adding, “Hindi is my second language, English, the first. It’s wonderful to see that the audience has supported me despite my accented Hindi.”

                              Kaif had to take on a lot of pressure when she first entered the industry. She was constantly judged and her talent, questioned. “Everything in life has a good and bad side. No matter which industry you are in, or what position you are at, it’s all about the approach you have towards life. It’s something that I constantly work on. There are months where I battle things myself, but I correct my approach and make it consciously positive so that I see the good in life.” Even though her co-star from Mere Brother Ki Shaadi, Imran Khan, voted her lower on the acting scale on Koffee With Karan, she took it in her stride: “God bless him.” 


                              She also recently received the Hindustan Times Reader’s Choice Awards for the ‘Best Entertainer of the Year’. “I thank the audience for their support. I wouldn’t be where I am today without their love and encouragement. It means a lot to me. Feels great to be getting it along side Shah Rukh Khan.”

Edit Post 18 Jan. 2011

16 January 2011

"Abhi" picture baaki hai!

The year 2011 marks the beginning of a new decade in the industry for Abhishek Bachchan. Moving on from two major duds last year, Mani Ratnam’s Raavan and Ashutosh Gowariker’s Khelein Hum Jee Jaan Sey, the actor has 10 movies lined up over the next two years. And many of them, like Game, Dum Maaro Dum, Players, Bol Bachchan, Department and Dhoom 3, have a good dose of thrills and action.
                     Surprisingly, the son of Amitabh Bachchan, who was synonymous with the ‘angry young man’ image of the 1970s and ’80s, started off with romantic films. Recall director David Dhawan’s words: “The audience is waiting to see Amitji’s son punch and kick the bad men on screen,” before Ratnam’s Yuva proved a turning point in his career and Abhishek smiles, “There’s plenty coming in my forthcoming films.”

                    In Rohan Sippy’s Dum Maaro Dum, his Inspector Kamath is a hard-as-nails, no-nonsense kind of a man. “More action, less discussion. The approach is very gritty, something I’ve never done before,” enthuses Abhishek, who is also looking forward to speeding thrills in Players, Abbas-Mustan’s remake of The Italian Job. A self-confessed fan of car stunts, he says, “Amin (action director Allan Amin) is a friend and has promised to let me do as many stunts as the insurance company thinks is safe,” he exults.

                  Later, this Diwali, Bachchan will literally have a dhamaka (explosion) of action in Bol Bachchan, as director Rohit Shetty is known for his edgy car chases and explosions. “After filming Zameen, I had said that I’ve never worked with a director who can shoot action like Rohit. I’m waiting to find out what the stunts are in Bol Bachchan. And with Rohit, I know I can feel safe,” he asserts.

                    By the end of this year, the actor will also wrap up Department, Ram Gopal Varma’s dramatic thriller based on the police force. “We’ve had enough of the undercurrent of action in Sarkar and Sarkar Raj. So it’s high time we bring it to the fore in our next movie together. Apart from the intense drama, you will see a lot of high-octane action,” he promises.
No talk of action can be complete without Dhoom 3. “Dhoom became an iconic film. We were scared before we started working on Dhoom 2. But since it became a bigger success than the first, Dhoom 3 is a huger challenge. As soon as Adi (producer Aditya Chopra) and Uday (Chopra) are happy with the script, we will proceed,” he asserts.
                     Looking back on his film career so far, Bachchan says, “What I’ve learnt about myself, my craft and the industry has been more than what I’ve learnt in my entire life so far.” As for last year’s disappointments, he concedes, “Sometimes you manage to entertain, sometimes you don’t. Every actor has hits and flops.”
                    The silver lining came in the form of a Best Film National Award for Paa, which he produced under the family banner, AB Corp. Calling it, “a huge deal,” the actor reiterates, “Albeit as a producer, a National Award is a big honour, as it’s given by the Government of India. The bigger honour for me was sharing the dais with my dad.”

Edit Post 17 Jan. 2011

14 January 2011

Move over Munni, big boys of B'wood are here


Looks like the Munnis and Sheelas of Bollywood need to make way for the item boys! Stars like Shah Rukh Khan, Abhishek Bachchan, Salman Khan and Hrithik Roshan are showing a keen interest in song sequences that have so far been the preserve of women. Farah Khan's latest film Tees Maar Khan saw Salman dancing away with Katrina Kaif and Akshay Kumar on Wallah wallah. He had earlier succumbed to the item song craze when he performed on Bang bang from Hello directed by Atul Agnihotri, who is married to his sister Alvira. The film was an adaptation of Chetan Bhagat's novel One night Call Centre
Abhay Deol will be seen doing an item number in Sudhir Mishra's Tera Kya Hoga Johnny.
"Male actors doing item numbers is a sign of changing cinema. This shows that they are also ready to try something new and create an image of their own. Moreover, it also depends upon the demand of the script," trade analyst Taran Adarsh told IANS.
In Bollywood, one can say, the trend of actors getting into item numbers was started by Shah Rukh with Ishq Kamina for 2002 action-drama Shakti. He was joined by screen diva Aishwarya Rai and the two scorched the screen with the sizzling song.
He was later seen dancing on Kaal dhamaal in Karan Johar's production venture Kaal and there the sultry Malaika Arora Khan joined him.
King Khan was later seen in the song Subah subah from I See You in 2007 followed by Mast kalandar in Sajid Khan's Heyy Babyy. There are more - he also gave some sizzling performances on Marjani, marjaniLove mera hit hit with Kareena Kapoor and Deepika Padukone respectively in Billu. and
Abhishek too shook a leg in a special song, One love, with Bipasha Basu in director Mahesh Manjrekar's action thriller Rakht and the song became quite a rage. He also featured in the item number in Mission Istaanbul, but his hottest number was for Ram Gopal Varma Ki Aag, a remake of the 1975 blockbuster Sholay. He was seen dancing to a tweaked version, Mehbooba Mehbooba.
"Doing it is good fun," Abhishek posted on microblogging site Twitter when asked about the same.
Hrithik did an item song for his sister Sunaina Roshan in her first production venture Krazzy 4. Though the film was not a hit, Hrithik wowed all and sundry with his immaculate dance moves on the title track. Another version of the same song had Shah Rukh shaking a leg on it. Even Tusshar Kapoor did the item song ManzarSunday. for
"The purpose of them doing an item number is to add star power to the film. A lot of actors have turned producer and are making films under their banner; so a lot of them also agree to do a special appearance for the camaraderie they share with each other," said film critic Omar Qureshi.
Among older actors, Anil Kapoor and Govinda joined Salman in the song Jalwa for his 2009 hit Wanted.
Though the list of actress' item songs is pretty long, actors seem to be queuing up to give them some tough competition.

Edit Post 15 Jan. 2011

13 January 2011

Farah Khan teams up with Aamir again

Now that her Tees Maar Khan is over and done with, filmmaker Farah Khan is all set indulge in her first love, choreography. She's been asked by Aamir Khan to choreograph a song for Delhi Belly Confirming her professional reunion with Aamir after 10 years, Farah says, "Yes, I'm doing a song for Aamir's Delhi.
Belly because he has asked me to."
So, does this mean Farah is returning to choreography in a big way?
Retorts Farah, "Not at all! I don't actively do choreography any more. Only a song here or there for friends. Besides Aamir's song I will be Aamirdoing the Housefull 2 numbers for my brother Sajid and, of course, my husband Shirish Kunder's Joker. That's it for now. No more choreography this year. I'm busy writing my next script."
Delhi Belly was completed by director Abhinay Deo last year.
The project is as special to Aamir as his wife Kiran Rao's Dhobi Ghat because it stars his nephew Imran Khan. The quirky film about a prodigal's return to the capital has been described as a sex comedy.
The song choreographed by Farah Khan in Delhi BellyPehla nasha number in Jo Jeeta Wohi Sikandar. would be filmed on Imran Khan. Apparently Aamir wants the same feeling of youthful vibrancy in it that Farah had created for Aamir in the
Pehla nasha was the first song that Farah choreographed. After Jo Jeeta Wohi Sikandar, she has choreographed only twice for Aamir, in Sarfarosh and Dil Chahta Hai.
Aamir's attention is now turning towards its post-production work, now that Kiran Rao's directorial debut Dhobi Ghat is about to release.
Deo has moved on to his next project, Game, for producers Farhan Akhtar and Ritesh Sidhwani.

Edit Post 14 Jan. 2011

12 January 2011

No Entry sequel not called Be Positive




Evergreen actor Anil Kapoor has dismissed rumours that the sequel to his 2005 laugh riot No Entry is named Be Positive after the oft-repeated phrase by his character in the outing. "No. It's not called Be Positive. It's called No Entry Mein Entry," Anil told IANS.
The sequel too has producer Boney Kapoor and director Anees Bazmee.
Rumours are rife that the original male cast of Salman Khan, Anil and Fardeen Khan will be seen in double roles in the Part II.

Edit Post 13 Jan. 2011

I'm not doing Desi Boyz, Tezz: Suniel Shetty

Macho actor Suniel Shetty has denied that he is a part of action comedy Desi Boyz and thriller Tezz. "I am not doing Desi Boyz or Tezz. That's what I have said no to," Suniel told IANS. The directorial debut of Rohit Dhaka, Desi Boyz stars Amitabh Bachchan, Akshay Kumar, John Abraham and Deepika Padukone while Priyadarshan's Tezz features Mohanlal, Anil Kapoor, Ajay Devgn, Zayed Khan, Kangna Ranaut, Sameera Reddy and Boman Irani.

Edit Post 13 Jan. 2011

11 January 2011

'Murder 2' is more of an edgy thriller: Emraan Hashmi

Mumbai, Jan 11 (IANS) The serial-kisser of Bollywood, actor Emraan Hashmi has already started shooting for the sequel of one of his most sensual hits 'Murder' (2004) and hints that this instalment would be a more 'edgy thriller' in which he plays the role of a serial killer.
                      'We have started shooting. Our main schedule will be in Goa. There is quite a bit of work left. I think we will be looking forward to release it this year,' Emraan told IANS.
'We are taking it away from the space people are actually thinking it's in. It taps the simple angle of lust and all that was there in the first part. But it doesn't dwell primarily on the area of lust. It takes into more edgy thrill space,' he said.
                      'Thrill was there in 'Murder' but people associated only with the sensuality, probably that kind of boldness. This is bold in a very different way. All the presumptions what media and people have would be probably put to rest when they see the film. We never had films with serial killers. It deals with those different areas. That's what makes it new and unique,' Emraan added.
Sultry Mallika Sherawat has been replaced by actress Jacqueline Fernandes as the female lead in 'Murder 2'.
                      Emraan is next to flaunt his six-pack abs after actor Aamir Khan, Shah Rukh Khan and Shahid Kapoor, but the actor is quite nonchalant about it.
                      'I don't understand that six-pack band thing anyways. I did it because my director said that I need to look tough for a role. I am not obsessed with the pack thing,' he said.

Edit Post 12 Jan. 2011