01 March 2011

एक क्रिकेटर ने खोली सिद्धार्थ-दीपिका की पोल

 कई महीनों से साथ घूम रहे दीपिका-सिद्धार्थ ने हमेशा अपने बीच कुछ होने से इनकार ही किया है, लेकिन अब पुष्टि हो गई है कि दोनों एक-दूसरे से बेहद मोहब्बत करते है।

दीपिका-सिद्धार्थ कई महीनों से मीडिया के साथ चूहे-बिल्ली का गेम खेल रहे थे और अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं करना चाहते थे। जब कभी भी दीपिका से इस प्यार के बारे में बात करनी चाही तो वे चुप ही रही और हमेशा सिर्फ ये ही कहा कि हम सिर्फ अच्छे दोस्त है।

अंतत इस बात की पुष्टि हो गई है कि इन दोनों की बीच का रिश्ता दोस्ती से कही बढ़कर है। जैसी की मीडिया को संभावना थी। इंग्लैंड टीम के क्रिकेटर केविन पीटरसन ने हाल में इन दोनों के बीच के रिश्ते ही पुष्टि कर दी है।

केविन ने ट्विटर पर कमेंट करते हुए लिखा है दोपहर में शानदार भोजन किया जिसमें सिद्धार्थ माल्या अपनी गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण के साथ मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि दीपिका इंग्लैंड-भारत के बीच रविवार को हुए मैच का आनंद उठाने अपने बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ के साथ बेंगलोरू में थी।

No comments:

Post a Comment