करीना कपूर हाल ही में पुणे से मुंबई एक अवार्ड फंक्शन के एक्ट को शूट करने के लिए आईं|करीना अपने समय अनुसार अवार्ड समारोह में पहुंच गईं और अपने एक्ट की तैयारी में जुटने के लिए मेक रूम गईं|उन्होंने अपना मेक किया किया और स्टेज पर रिहर्सल करने पहुंच गईं|
उस स्टेज पर पहले से ही उनकी चिर प्रतिद्वंदी प्रियंका चोपड़ा मौजूद थीं|प्रियंका की वजह से करीना को चार घंटों तक वहां रिहर्सल करने के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ी|इस अवार्ड से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक करीना देर रात परफोर्मेंस रिहर्स करने के लिए वहां आ गईं थीं मगर प्रियंका ने साफ़ मना कर दिया कि वह तब तक स्टेज नहीं खाली करने वाली जब तक वह रिहर्सल नहीं कर लेती|
उन्होंने सुबह चार बजे स्टेज खाली किया जिससे तंग आकर करीना ने थक हारकर घर जाने का फैसला किया|
No comments:
Post a Comment