हाल ही में मुंबई में हुए एक अवार्ड समारोह में ऋतिक-ऐश्वर्या की फिल्म 'गुजारिश' की तर्ज पर बच्चन बहू की नकल करना बिग बी को बिलकुल भी रास नहीं आया। सुना है कि अमिताभ बच्चन कार्यक्रम के होस्ट इमरान खान और रणबीर कपूर से खासे नाराज है। समारोह के दौरान एक प्रस्तुति में इमरान 'गुजारिश' फिल्म में ऋतिक द्वारा निभाई गई भूमिका ईतान की नकल करते हुए व्हील चेयर पर दिखाई दिये। वहीं रणबीर ऐश्वर्या द्वारा गुजारिश में पहनी गई पोशाक में नर्स बन कर मंच पर आए।
सूत्रों के मुताबिक इस एक्ट को देख बिग बी अमिताभ बच्चन बिलकुल भी खुश नहीं दिखे। उनके चेहरे पर नाराजगी साफ झलक रही थी। बहरहाल रणबीर और इमरान तो दर्शकों की वाह-वाही से काफी खुश थे।
सूत्रों के मुताबिक इस एक्ट को देख बिग बी अमिताभ बच्चन बिलकुल भी खुश नहीं दिखे। उनके चेहरे पर नाराजगी साफ झलक रही थी। बहरहाल रणबीर और इमरान तो दर्शकों की वाह-वाही से काफी खुश थे।
No comments:
Post a Comment