आमिर खान इन दिनों अपनी पत्नी किरण राव से नाराज हैं|आमिर इस बात से बेहद खफा हैं कि किरण की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'धोबी घाट' में से उनपर फिल्माया गया लव मेकिंग सीन बहुत ही छोटा है|हाल ही में आमिर ने इस पर एक इंटरव्यू के दौरान अपनी नाखुशी जाहिर की|
आमिर ने कहा कि जब उन्होंने इस फिल्म को साइन किया था तो उन्हें बताया गया था कि उन्हें लव मेकिंग सींस फिल्माने हैं| वह इस बात को लेकर बेहद उत्साहित थे|मगर आमिर ने कहा कि इस सीन को फिल्माने के दौरान मुझे लगा ही नहीं कि मैंने कोई लवमेकिंग सीन किया है|यह कब शुरू हो गया और कब ख़त्म मुझे पता ही नहीं चला| वैसे आमिर की पत्नी किरण राव ने पहले कहा था कि उन्हें आमिर के सह कलाकार के साथ इंटिमेट होने पर आपत्ति थी|इस वजह से उन्होंने आमिर को बहुत ही हद में रहकर इस सीन को शूट करने की सलाह दी थी|मगर लगता है आमिर इस बात से बिलकुल खुश नहीं हैं|यह फिल्म 21 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है|
No comments:
Post a Comment