बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत को रिएलटी शो 'चक धूम-धूम' से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अब उनकी जगह अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को शो में शामिल किया गया है।
कलर्स चैनल के सूत्रों ने बताया, "मल्लिका के नखरे दिन ब दिन बढ़ते जा रहे थे। हम एक ही दिन में दो एपिसोड शूट किया करते थे लेकिन उनके नखरों ने हद पार कर दिया। हम आए दिन उनके नखरे से परेशान हो गए थे।"सूत्र ने बताया, "शो के सदस्यों को उनके साथ काम करना मुश्किल हो गया था। बाध्य होकर हमने मल्लिका को बाहर करने और उनकी जगह उर्मिला को लेने का फैसला किया।"यह शो 14 जनवरी से दिखाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भारतीय और विदेशी डांस समूहों के बीच प्रतियोगिता है।
No comments:
Post a Comment