ऐश्वर्या राय ने अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ काम करने से मना कर दिया है| वैसे यह पहली बार नहीं है जब ऐश्वर्या ने अभिषेक के साथ काम करने से इंकार कर दिया हो|वह इससे पहले 2009 में उनके साथ दोस्ताना में काम करने का ऑफर ठुकरा चुकी हैं|इसके बाद उन्होंने 'खेलें हम जी जान से' और अभिनय देव की आनेवाली फिल्म गेम भी ठुकरा दी थी|
हाल ही में विपुल शाह ने अपनी एक फिल्म में अभिषेक के अपोजिट ऐश को कास्ट करना चाहा मगर ऐश ने यह फिल्म यह कहकर ठुकरा दी कि उन्हें लगा की फिल्म की स्क्रिप्ट के हिसाब से वह रोल में फिट नहीं बैठेंगी इसलिए उन्होंने अपनी जगह कैटरीना का नाम विपुल को सुझा दिया|सूत्रों के अनुसार अभि-ऐश ने यह तय किया है कि जब तक उन्हें साथ में कोई दमदार फिल्म नहीं मिलती तब तक वह साथ में किसी फिल्म में काम नहीं करेंगे|
No comments:
Post a Comment