प्रियंका चोपड़ा और ऋतिक रोशन करण जौहर की आनेवाली फिल्म में बेहद गरमागर्म दृश्य देकर सबको चौंकाने वाले हैं|यह दोनों एक साथ करण जौहर की आनेवाली फिल्म में काम कर रहे हैं|यह फिल्म अग्निपथ का रीमेक है|करण का कहना है कि इन दोनों को आपने इस फिल्म से पहले इतने करीब आते नहीं देखा होगा|हालांकि यह दोनों इससे पहले 'क्रिश' में भी साथ काम कर चुके हैं|मगर इस फिल्म में इनके बीच की केमिस्ट्री सबको चौंका देगी |यह फिल्म एक इंटेंस लव स्टोरी होगी और प्रियंका और ऋतिक इसमें बेहद करीब आते नजर आएंगे|
दोनों के बीच काफी लवमेकिंग सीन्स फिल्माए जाएंगे ऋतिक इस फिल्म में अमिताभ बच्चन वाला रोल निभाएंगे जबकि प्रियंका फिल्म में उनकी प्रेमिका बनी हैं|हालांकि अमिताभ वाली अग्निपथ में हिरोइन माधवी ने एक नर्स की भूमिका अदा की थी मगर प्रियंका इसके रीमेक में नर्स नहीं बनेगी और न ही वह फिल्म में वेश्या बनी है|फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है|चलिए देखना ये है कि क्या प्रियंका और ऋतिक की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है|
No comments:
Post a Comment