शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा अभी भी खुलकर अपने रिश्ते को स्वीकारने के लिए तैयार नहीं हैं|मगर एक दूसरे के लिए उनकी भावनाएं छुपाए नहीं छुप रही| हाल ही में शाहिद को फिल्म डॉन-2 के सेट पर से बीमार प्रियंका को ले जाते हुए देखा गया|
प्रियंका की इस फिल्म के सेट पर फ़ूड प्वाइजनिंग की वजह से तबियत ख़राब हो गई थी|प्रियंका शूटिंग में व्यस्त फिल्म यूनिट को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती थी इसलिए उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग निपटाई और शाहिद को जैसे ही उनकी तबियत ख़राब होने की सूचना मिली वह फ़ौरन प्रियंका को सेट पर लेने पहुंच गए|
हालांकि प्रियंका को तबियत ठीक न होने के बावजूद कुछ शोट्स मजबूरन फिल्माने ही थे इसलिए उन्होंने जब तक शूटिंग की,तब तक शाहिद उनका सेट पर ही इंतजार करते रहे|शाहिद प्रियंका को लेकर अपनी चिंता छुपा नहीं पाए और हैरान परेशान यहां वहां टहलते देखे गए शूटिंग ख़त्म होते ही उन्हें अपनी कार में लेकर घर छोड़ने गए|
Indian Bollywood movies are the part and parcel of the entertainment of every Indian across the globe. The creative and histrionic gestures of Indian actors have played a vital role in offering entertainment to humanity of the world.
ReplyDeletehttp://www.morningcable.com/entertainment.html