अभी हाल तक हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट की प्रशंसिका रहीं बॉलीवुड तारिका बिपाशा बासु का कहना है कि अब उन्हें '127 ऑर्स' के जेम्स फ्रेंको ज्यादा भाने लगे हैं।माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने पोस्ट में बिपाशा ने लिखा है, "दो रातों को मैं 127 देखने गईं! जेम्स फ्रैंको मेरे जीवन में ब्रैड पिट की जगह ले रहे हैं।"उन्होंने लिखा है कि वह आकर्षक व्यक्ति और शानदार अभिनेता हैं और वह उनसे मिलने के ख्वाब देखती हैं।बिपाशा इन दिनों हॉलीवुड फिल्म सिंगुलेरिटी की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसमें उनके साथ जोश हार्नेट मुख्य भूमिका निभा रहे हैं|
No comments:
Post a Comment