25 January 2011

काजोल,तब्बू को मिलेगा पद्मा श्री


बॉलीवुड के लिए यह गणतंत्र दिवस खुशियां लेकर आया है| फिल्म अभिनेत्री काजोल और तब्बू के अलावा इरफ़ान खान को देश के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक पद्मा श्री से सम्मानित किया जायेगा|गुजरे ज़माने की मशहूर मशहूर अभिनेत्री तनूजा और फिल्मकार शोमू मुखर्जी की बेटी काजोल ने 1992 में बेखुदी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था|वह तब केवल 17 साल की थी|उन्हें फिल्मों में पहली कामयाबी फिल्म बाजीगर से मिली जिसमें वह पहली बार शाहरुख़ खान के साथ नजर आयीं और फिर इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और सफलता की सीढ़ी चढ़ती गईं|35 वर्षीय अपने करियर में करण अर्जुन,दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे,कुछ कुछ होता है,कभी ख़ुशी कभी गम और माई नेम इज खान जैसी जबरदस्त हिट फिल्में दी हैं |

काजोल ने अभिनेता अजय देवगन से शादी की है और दो बच्चों की माँ हैं|वहीँ बेहद टैलेंटेड ऐक्ट्रेस तब्बू भी इस साल पद्मा श्री से नवाजी जाएंगी|उन्होंने विजयपथ,माचिस,चांदनी बार जैसी फिल्मों में काम किया है|चांदनी बार के लिए उन्हें कई अवार्ड्स से नवाजा गया|वहीँ इरफ़ान खान भी पद्मा श्री से नवाजे जाएंगे|उन्होंने सलाम बॉम्बे,मकबूल,लाइफ इन इ मेट्रो और नेमसेक में काम किया है|

No comments:

Post a Comment