हाल ही में एक फैशन शो के दौरान रणबीर-प्रियंका चर्चा के हॉट विषय रहे। क्योंकि ग्रीन रूम में अनजाना-अनजानी के ये सह-कलाकार एक-दूसरे की अनदेखी करते दिखाई दिए। फैशन शो के एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार स्टेज के पीछे सभी सितारे (करन जौहर, शिल्पा शेट्टी, मनीष मल्हौत्रा, समीरा रेड्डी, ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, तुषार कपूर और प्रतीक बब्बर) गपशप करते दिखे, लेकिन रणबीर कुछ परेशान तो थे ही साथ ही उन्होंने प्रियंका से आंखे तक नहीं मिलाई। अभिनेत्री प्रियंका चौपड़ा ने भी रणबीर का ज्यादा भाव नहीं दिया। जबकि कुछ देर के लिए रणबीर, प्रियंका, करण और मनीष एक साथ खड़े भी हुए थे। तब भी इन दोनों ने एक-दूसरे को हॉय तक नहीं किया।
No comments:
Post a Comment