23 January 2011

मधुर की छवि से झिझके नहीं अजय

मधुर भंडारकर यथार्थवादी और गंभीर फिल्मों के लिए जाने जाते है। लेकिन पहली बार मधुर कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे है और सभी को फिल्म दिल तो बच्च ही जी का बेसब्री से इंतजार है। अभिनेता अजय देवगन जो फिल्म में लीड भूमिका निभा रहे है का कहना है कि वह कभी भी मधुर के गंभीर फिल्मकार के रुप में स्थापित पहचान से झिझके नहीं। अजय ने बताया कि इस बार भी मधुर ने दर्शकों की नब्ज पकड़ कर अपनी बात को कॉमेडी के जरिए कहना चाहा है। फिल्म में अजय देवगन, इमरान हाशमी और ओमी वैध प्रमुख भुमिकाओं में है और फिल्म 28 जनवरी को रिलीज हो रही है।

No comments:

Post a Comment