'झलक दिखला जा' के पहले सीजन में अपने डांस से सबको मदहोश करने के बाद श्वेता साल्वे इन दिनों एक बार फिर सुर्ख़ियों में छा गई हैं| श्वेता ने मधुर भंडारकर की हालिया रिलीज़ फिल्म 'दिल तो बच्चा है जी' में भड़कीला आइटम नंबर किया है|श्वेता का कहना है कि उनका आईटम नंबर अन्य आईटम गानों की तरह तेज तर्रार या फास्ट नहीं है बल्कि यह बहुत ही मधुर है|
इसकी यही खासियत दर्शकों को अपने तक खींचने में कामयाब हो जाएगी|जब से श्वेता का यह आईटम नंबर ऑन एयर हुआ है तब से उन्हें इसके लिए काफी तारीफें मिल रही हैं|जिससे वह इन दिनों सांतवे आसमान पर पहुंच गई हैं| श्वेता इन दिनों 'डांस इंडिया डांस डबल्स' की होस्ट के रूप में भी नजर आ रही हैं|
No comments:
Post a Comment