04 February 2011

ऐश को देखते ही दिल दे बैठे थे अभिषेक

आप यह बात हमेशा सोचते होंगे कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की प्रेम कहानी कैसे परवान चढ़ी?कैसे दोनों के बीच प्यार हो गया?कैसे यह दोनों एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करने पर मजबूर हो गए?तो आज यह राज जान लीजिए क्योंकि जूनियर बच्चन ने इसका खुलासा किया है|

हाल ही में प्रतिष्ठित मैगज़ीन वोग के ताज़ा इश्यू में अभिषेक ने यह राज खोला है कि दोनों को आखिर कब यह अहसास हुए कि एक दूसरे के लिए ही बने हैं|अभिषेक ने बताया कि उनकी मुलाकात ऐश से अगस्त 1997 में हुई थी|वह अपने पिता अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मृत्युदाता' की शूटिंग में स्विटज़रलैंड उनके साथ गए थे और ऐश वहीं अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म और प्यार हो गया...की शूटिंग कर रही थीं|



यह पहले मौका था जब मैंने उन्हें देखा था और वह मुझे बहुत ही अच्छी लगी थीं|अगर आप ऐश से यह सवाल पूछेंगे तो वह भी इस बात का यही जवाब देंगी|उस पहली मुलाकात में ही हमें यह पता चल गया था कि कुछ तो है जो आगे भी अब हमें एक दूसरे से जोड़े रखने वाला है और वही हुआ|वह दिन मैं कभी नहीं भूल सकता|

वैसे आपको बता दें कि अभिषेक आज अपना 35 वां जन्मदिन न्यूजीलैंड में मना रहे हैं|इस मौके पर ऐश भी खासतौर पर न्यूजीलैंड गयी हुई हैं|अभिषेक वहां अपनी आनेवाली फिल्म 'प्लेयर्स' की शूटिंग कर रहे हैं|हमौर से अभिषेक को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं|आप भी अभिषेक को जन्मदिन की बधाई देने के लिए नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जाकर शुभकामनाएं दे सकते हैं|

No comments:

Post a Comment