02 February 2011

''मेरे-प्रियंका के बारे में बेवजह बातों को तूल दिया जा रहा है'



पिछले दिनों प्रियंका चोपड़ा के घर आयकर के छापों के दौरान शाहिद कपूर भी मौजूद थे|शाहिद की प्रियंका के घर में इस तरह से मौजूदगी ने प्रियंका के साथ उनके अफेयर के किस्सों को और हवा दे दी है|इन दिनों हर जगह शाहिद-प्रियंका के बारे में तरह तरह की बातें कर रही हैं|
हाल ही में एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में शाहिद ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि वह अपनी दोस्त की मदद के लिए जो कुछ भी कर सकते थे उन्होंने वही किया|इस बात को इतना तूल क्यों दिया जा रहा है|मैं वहां था नहीं, मैं प्रियंका के घर से तीन मिनिट की दूरी पर ही रहता हूं इसलिए जब प्रियंका को मेरी जरूरत महसूस हुई मैं उनके घर गया|मगर इसे इतना बढ़ा चढ़ाकर क्यों पेश किया जा रहा है|
शाहिद से जब प्रियंका से उनके अफेयर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इस बारे में कोई सफाई नहीं देना चाहते|जिसे जो लिखना है लिखे मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता|

No comments:

Post a Comment