02 February 2011

जब अभिनेत्रियों के हुस्न पर दिल हर जाते हैं डायरेक्टर

बॉलीवुड में फिल्म निर्देशक का किसी अभिनेत्री पर फ़िदा होना कोई नई बात नहीं है| निर्देशक किसी एक अभिनेत्री से इतने अधिक इम्प्रेस हो जाते हैं कि हर फिल्म में उसके साथ ही काम करना चाहते हैं|बॉलीवुड में यह ट्रेंड को नया नहीं है|पचास के दशक के मशहूर फ़िल्मकार और अभिनेता राज कपूर और अभिनेत्री नर्गिस का प्रेम जगजाहिर था|इसके बाद देव आनंद,राम गोपाल वर्मा,सुधीर मिश्रा,आदित्य चोपड़ा कुछ ऐसे फ़िल्मकार हैं जिनके दिल में केवल एक अभिनेत्री को लेकर चाहत थी और जो फिल्मों में भी उन्हीं के साथ काम करना पसंद करते हैं|सुधीर मिश्रा और चित्रगंधा सिंह:फिल्म निर्देशक सुधीर मिश्रा और अभिनेत्री चित्रगंधा सिंह के अफेयर के किस्से भी इन दिनों खूब सुनाई दे रहे हैं|सुधीर ने ही 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' से चित्रगंधा को बॉलीवुड में एंट्री दिलाई|चित्रगंधा को इस फिल्म में काफी सराहा गया और सुधीर चित्रगंधा के गुरु बन गए|वह चित्रगंधा को फिल्मों में लॉन्च करने का श्रेय खुद को देते हैं|

अब सुधीर ने चित्रगंधा को लेकर यह साली जिंदगी बनाई है|इस फिल्म में भी उन्होंने चित्रगंधा को दमदार रोल दिया है|हालांकि चित्रगंधा शादीशुदा हैं मगर उनके और सुधीर के बीच अफेयर के किस्से सुनाई दे रहे हैं|चित्रगंधा इससे परेशां हैं और उन्होंने कहा है कि वह अपनी शादीशुदा जिंदगी से बेहद खुश हैं और इसलिए उनका नाम सुधीर के साथ न जोड़ा जाए तो बेहतर है|मगर सुधीर ने अभी तक इस मामले में कभी कुछ नहीं कहा|राम गोपाल वर्मा और उर्मिला:फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा कि एक समय उर्मिला के साथ नजदीकियां जगजाहिर थीं|राम गोपाल वर्मा कि रंगीला में काम करने के बाद ही उर्मिला रातों रात स्टार बन गयी थी|एक समय तो यह भी सुनाई पड़ा था कि रामू उर्मिला पर पूरी तरह फ़िदा और इनके बीच अफेयर है|उन्होंने रंगीला के बाद उर्मिला को लेकर मस्त,दौड़,जंगल,भूत,एक हसीना थी जैसी फिल्में बनाई और उर्मिला के फ़िल्मी करियर को संवारने में अहम भूमिका निभाई| वैसे उर्मिला के बाद रामू का दिल अंतरा माली और निशा कोठारी पर भी आता दिखाई दिया|



उनका नाम उर्मिला के बाद इन दोनों अभिनेत्रियों के साथ भी जोड़ा गया|अंतरा को रामू ने 1999 में फिल्म प्रेम कथा से बॉलीवुड में लॉन्च किया और इसके बाद वह कंपनी,मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं,मिस्टर या मिस जैसी फिल्मों में नजर आईं|दोनों के अफेयर के किस्सों ने भी अंतरा को खूब पब्लिसिटी दिलाई|इसके बाद रामू का दिल आया निशा कोठारी पर जिन्हें उन्हें फिल्म सरकार में मौका दिया और उनके काम से इतना इम्प्रेस हो गए कि उन्हें लीड रोले में लेकर जेम्स और अज्ञात जैसी फिल्में बना डाली|रामू ने ही उन्हें निशा का नाम दिया क्योंकि फिल्मों में आने से पहले उनका नाम प्रियंका कोठारी था|हालांकि वह फिल्मों में कुछ खास कमाल तो नहीं दिखा पाईं मगर रामू कि खास होने के नाते उन्होंने भी खूब सुर्खियां बटोरी|



राज कपूर और नर्गिस: राज कपूर का फिल्म अभिनेत्री नर्गिस के प्रति प्रेम भी जगजाहिर है|एक समय में बड़े परदे पर इनकी जबरदस्त केमिस्ट्री का कोई सनी नहीं था|राज कपूर ने मदर इंडिया कि अदाकारा को लेकर आवारा और श्री 420 जैसी फिल्में बनाई मगर नर्गिस ने सुनील दत्त के साथ शादी कर अपना घर बस लिया|

देव आनंद और जीनत अमान:एवरग्रीन देव आनंद और सेक्सी जीनत अमान जब एक साथ बड़े परदे पर एक साथ आये तो इस जोड़ी के सब कायल ही हो गए|देव आनंद ने जीनत को लेकर हरे कृष्ण हरे राम और हीरा पन्ना जैसी हित फिल्में बनाई और दोनों कि नजदीकियों ने भी उन दिनों बेहद चर्चा बटोरी|

No comments:

Post a Comment