बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान एक ऐसे अभिनेता है जो अपने अखड़ व्यवहार के कारण कई बार खुद ही मुसीबत में फंस जाते है। हाल ही में हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री पर सलमान द्वारा की गई टिप्पणी से तो साफ नजर आता है कि सलमान को बॉलीवुड पसंद नहीं है।
मुझे नफरत है बॉलीवुड नाम से, ये भी कोई नाम है। कुछ और नाम नहीं हो सकता क्या? ऐसे ख्यालात हाल ही में माइक्रोंब्लॉग साइट पर ट्विटर के माध्यम से अभिनेता सलमान ने व्यक्त किए है। सलमान ने आगे लिखा है कि हॉलीवुड से ही बॉलीवुड नाम निकला है। ये नाम हमारी इंडस्ट्री की देन नहीं है।
खैर हम उम्मीद करते है कि सलमान हमें कुछ नाम भी बता दें। जो हमारे फिल्म उद्योग को परिभाषित कर सकें।
खैर हम उम्मीद करते है कि सलमान हमें कुछ नाम भी बता दें। जो हमारे फिल्म उद्योग को परिभाषित कर सकें।
No comments:
Post a Comment