08 February 2011

रानी-ऋतिक को किस करते देख, कैट ने बनाया मुंह!

यह दो तस्वीरें हाल ही में मुंबई में हुए एक अवार्ड फंक्शन में ली गई हैं| एक तस्वीर में अवार्ड मिलने की ख़ुशी में ऋतिक रोशन, रानी मुखर्जी को किस कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कैटरीना न जाने किस बात पर अपना मुंह बना रही हैं| हमने इन दोनों तस्वीरों को मिलकर बनाई एक फोटो और उसके बाद इसे देखकर लगता है जैसे कैट को इनका किस करना रास नहीं आया और वह इसलिए इस तरह से रिएक्ट कर रही हैं|इस तस्वीर को देखकर आपको क्या लगता है?

No comments:

Post a Comment