07 February 2011

रणबीर की मां को पसंद आई ये हॉट हसीना!


बॉलीवुड के चर्चित सुपरस्टार और महान अभिनेता ऋषि कपूर और नीतू सिंह के लाड़ले बेटे इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्रियों से करीबी रिश्तों की वजह से काफी चर्चा में है। रणबीर कपूर का पहली बार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ नाम जोड़ा गया। लेकिन कुछ दिनों बाद ही इनका ब्रेकअप हो गया। जिसके बाद से कहा जा रहा है कि रणबीर की मां यानी नीतू सिंह को दीपिका पसंद नहीं थी।

दीपिका के बाद रणबीर और बॉलीवुड की शीला यानी कैटरीना कैफ के साथ इस कपूर खानदान के चिराग की नजदीकियों की खबरें आने लगी। पिछले ही दिनों करन जौहर की पार्टी में रणबीर और कैट आधी रात तक एक साथ रहे, इसकी भी कुछ वेबसाइटों पर खबरें प्रकाशित हुई थी।

हाल ही में रणबीर का नाम उनकी को-स्टार नरगिस फाकरी के साथ भी जोड़ा जा रहा है। इतना ही नहीं इस बार कपूर नवाब की मां नीतू सिंह भी बेटे का पूरा साथ देती दिख रही है। सुना है कि हाल ही में नीतू को रणबीर की आने वाली फिल्म रॉकस्टार कीलॉचिंग के मौके पर रखी गई पार्टी में देखा गया था। जहां वे नरगिस को देख काफी प्रभावित दिखी।

No comments:

Post a Comment