07 February 2011

फैंस के प्यार पर निहाल हुआ बिग बी का दिल

लेजेंड्री एक्टर अमिताभ बच्चन अपने फैंस के प्यार से अभिभूत हो गए हैं|हाल ही में अमिताभ ने माइक्रो ब्लॉगिंग साईट ट्विटर पर अपनी ट्वीट में लिखा कि पिछले 28 सालों से उनके चाहने वालों ने उन्हें जबरदस्त प्यार दिया है और देते आ रहे हैं|
हर रविवार,हजारों की संख्या में लोग मेरी एक झलक पाने के लिए मेरे घर जलसा के बाहर खड़े रहते हैं|यह लगभग 28 सालों से चला आ रहा है और आज तक ऐसा कोई सन्डे नहीं देखा होगा जब लोग मेरे घर के बाहर मुझे देखने के लिए न खड़े हों|मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे फैंस का इतना अधिक प्यार मिला|बिग बी ने अपने घर में खड़े होकर फैंस का अभिवादन करने के लिए एक खास पोडियम(मंच)भी बनाया हुआ है जहाँ से उनके फैंस उन्हें ठीक से देख सकें|

No comments:

Post a Comment