09 February 2011

अब प्रियंका भी देंगी शाहरुख़ संग जोर का झटका

प्रियंका चोपड़ा भी अभिषेक बच्चन की तर्ज पर शाहरुख़ के शो 'जोर का झटका' में शिरकत करने वाली हैं| प्रियंका इस शो के होस्ट शाहरुख़ खान का शो में साथ देंगी और मैदान में खेल रहे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएंगी| इस शो की शूटिंग हो चुकी है और यह अगले हफ्ते ऑन एयर होगा|शाहरुख़ और प्रियंका फिलहाल डॉन-2 की शूटिंग कर रहे हैं इसलिए दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली|वैसे इस शो की टीआरपी इन दिनों लगातार गिरती जा रही है इसलिए हर सप्ताह सेलिब्रिटीज को लाकर इसकी टीआरपी बढ़ने की कोशिश की जा रही है|अब देखना ये है कि क्या प्रियंका इस शो की टीआरपी बढ़ाने में कामयाब हो पाती हैं या नहीं|

No comments:

Post a Comment