09 February 2011

भोपाल पर फ़िदा हुआ बिग बी का दिल


बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन भोपालवासियों के कायल हो गए हैं|उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साईट ट्विटर पर भोपाल के लोगों के लिए अपनी ट्वीट में लिखा है, ''भोपाल में जितने भी लोगों से अब तक मिला , बहुत ही सुशील , सभ्य , अनुशाशित और मिलनसार ! भोपाल निवासियों को नमन , स्नेह और प्यार ''!!बिग बी ने एक कविता लिखने की बात करते हुए लिखा है,''बाबूजी की कविताओं का पाठ रचने का बड़ा मन हो रहा है ! शायद बहुत जल्द जिस कॉलेज में शूटिंग कर रहा हूं, वहां करूं !गौरतलब है कि बिग बी इन दिनों भोपाल में प्रकाश झा की फिल्म 'आरक्षण' की शूटिंग कर रहे हैं|इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान,दीपिका पादुकोण,मनोज बाजपाई,प्रतीक बब्बर भी नजर आएंगे|

No comments:

Post a Comment