रणबीर कपूर की वजह से 'वेक अप सिड' के डायरेक्टर अयान मुखर्जी को दीपिका पादुकोण को फिल्म में लेने का आईडिया बदलना पड़ा| अयान अपनी अगली फिल्म में रणबीर के साथ दीपिका को कास्ट करना चाहते थे मगर रणबीर ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका के साथ काम करने से मना कर दिया|जिसकी वजह से अयान अब दीपिका के बगैर ही फिल्म बनाने को मजबूर हैं|हालांकि वह रणबीर को भी इस बात के लिए नहीं मना सकते कि वह दीपिका के साथ काम करने को मना लें| रणबीर और अयान बहुत अच्छे दोस्त हैं और अयान की पहली निर्देशित फिल्म में रणबीर ने काम करना स्वीकार किया था इसलिए वह अपनी फिल्म में न लें ऐसा कैसे हो सकता है|इस वजह से उन्होंने दीपिका को फिल्म में नहीं लिया| अब दीपिका का रोल कोई और अभिनेत्री निभाएगी मगर अभी यह नहीं तय हुआ है कि वह अभिनेत्री कौन होगी|
No comments:
Post a Comment