15 February 2011

मुझे नहीं करना दीपिका के साथ काम'


रणबीर कपूर की वजह से 'वेक अप सिड' के डायरेक्टर अयान मुखर्जी को दीपिका पादुकोण को फिल्म में लेने का आईडिया बदलना पड़ा| अयान अपनी अगली फिल्म में रणबीर के साथ दीपिका को कास्ट करना चाहते थे मगर रणबीर ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका के साथ काम करने से मना कर दिया|जिसकी वजह से अयान अब दीपिका के बगैर ही फिल्म बनाने को मजबूर हैं|हालांकि वह रणबीर को भी इस बात के लिए नहीं मना सकते कि वह दीपिका के साथ काम करने को मना लें| रणबीर और अयान बहुत अच्छे दोस्त हैं और अयान की पहली निर्देशित फिल्म में रणबीर ने काम करना स्वीकार किया था इसलिए वह अपनी फिल्म में न लें ऐसा कैसे हो सकता है|इस वजह से उन्होंने दीपिका को फिल्म में नहीं लिया| अब दीपिका का रोल कोई और अभिनेत्री निभाएगी मगर अभी यह नहीं तय हुआ है कि वह अभिनेत्री कौन होगी|

No comments:

Post a Comment