बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर सेक्सी भी है और सिंगल भी, फिर भी वे रोमांस से दूर रहती है। कोई बात नहीं आप सोनम को एक रोमांटिक मूड में तो देख ही चुके है। इस पर भी सोनम का कहना है कि वे बिलकुल भी ऐसी नहीं है जैसा आप उन्हें इमरान खान के साथ फिल्म (आई हैट लव स्टोरी) में देख चुके है। सोनम कहती है कि प्यार एक सुंदर भावना है, लेकिन वेलेंटाइन-डे इसके लिए कोई उचित दिन नहीं है। अगर आप प्यार में है तो ये एक अच्छी बात है, लेकिन अगर प्यार में नहीं है तो इसमें कोई बुरी बात नहीं है।
सोनम फिलहाल अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में न्यूजीलैंड गई हुई है और वे वेलेंटाइन-डे की तैयारी नहीं कर रही है बल्कि खुद को वहां के खराब मौसम से बचाने की कोशिश में व्यस्त है। सोनम का कहना है कि मैं जानती हूं कि कई जोड़े इस दिन को बड़ी धूम-धाम से सेलीब्रेट करते है। लेकिन मैं सिर्फ इसलएि सेलीब्रेट नहीं कर सकती क्योंकि दूसरे कर रहे है। सोनम कपूर की बचपन की कुछ यादें है जिन्हें बताते हुए वे कहती है कि स्कूल टाइम में मैं बहुत मोटी थी। लेकिन वेलेंटाइन-डे पर स्कूल में खूब हंसी मजाक होता था और हम कुछ रोमांचक स्टोरी के रहस्य भी खोजते रहते थे।
सोनम फिलहाल अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में न्यूजीलैंड गई हुई है और वे वेलेंटाइन-डे की तैयारी नहीं कर रही है बल्कि खुद को वहां के खराब मौसम से बचाने की कोशिश में व्यस्त है। सोनम का कहना है कि मैं जानती हूं कि कई जोड़े इस दिन को बड़ी धूम-धाम से सेलीब्रेट करते है। लेकिन मैं सिर्फ इसलएि सेलीब्रेट नहीं कर सकती क्योंकि दूसरे कर रहे है। सोनम कपूर की बचपन की कुछ यादें है जिन्हें बताते हुए वे कहती है कि स्कूल टाइम में मैं बहुत मोटी थी। लेकिन वेलेंटाइन-डे पर स्कूल में खूब हंसी मजाक होता था और हम कुछ रोमांचक स्टोरी के रहस्य भी खोजते रहते थे।
No comments:
Post a Comment