शाहिद कपूर ने वेलेंटाइंस-डे के दिन अपने सारे अपोइन्टमेंट कैंसिल कर दिए और अपनी खास प्रियंका चोपड़ा का बेसब्री से मलेशिया से लौटने का इंतजार करने लगे|प्रियंका दोपहर में मुंबई लौटने वाली थीं मगर ऐसा हो नहीं सका|शाहिद को प्रियंका से मिलने का मौका तो नसीब हुआ मगर बहुत इंतजार करने के बाद|शाहिद को वेलेंटाइंस-डे के दिन भी प्रियंका ने खूब इंतजार कराया|सूत्रों के अनुसार प्रियंका जैसे ही मुंबई पहुंची उन्हें एक इवेंट में शिरकत करने के लिए जाना पड़ा|जिसकी वजह से मुंबई में रहकर भी शाहिद से नहीं मिल सकी|
इस जोड़े के एक करीबी दोस्त के अनुसार इवेंट ख़त्म होने के बाद प्रियंका शाहिद से मिलने पहुंची|इससे पहले शाहिद पिछले तीन दिनों से बेंगलुरु में एयर शो में हिस्सा लेने पहुन्हे थे वहीँ प्रियंका मलेशिया में फिल्म डॉन-2 की शूटिंग करने गई हुई थी|दोनों ने तय किया था कि वह 14 फरवरी को मुंबई में इस खास दिन को सेलिब्रेट करेंगे मगर प्रियंका के बेहद व्यस्त होने की वजह से शाहिद को बेहद इंतजार करना पड़ा और वह प्रियंका से केवल थोड़े ही समय के मिल सके|
इस जोड़े के एक करीबी दोस्त के अनुसार इवेंट ख़त्म होने के बाद प्रियंका शाहिद से मिलने पहुंची|इससे पहले शाहिद पिछले तीन दिनों से बेंगलुरु में एयर शो में हिस्सा लेने पहुन्हे थे वहीँ प्रियंका मलेशिया में फिल्म डॉन-2 की शूटिंग करने गई हुई थी|दोनों ने तय किया था कि वह 14 फरवरी को मुंबई में इस खास दिन को सेलिब्रेट करेंगे मगर प्रियंका के बेहद व्यस्त होने की वजह से शाहिद को बेहद इंतजार करना पड़ा और वह प्रियंका से केवल थोड़े ही समय के मिल सके|
No comments:
Post a Comment