कैटरीना कैफ के सलमान खान से ब्रेकअप के बाद रणबीर कपूर से लगातार नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं| ऐसे में सबके मन में इन दिनों यही सवाल उठ रहा है कि आखिर कैट किससे शादी कर अपना घर बसाएंगी|वह कोई खान होगा या कोई कपूर यह प्रश्न एक अबूझ पहेली बन चुका है| हालांकि कैटरीना की सोशल नेटवर्किंग साईट पर की गई हालिया ट्वीट्स कुछ ऐसे इशारे कर रही हैं|जिससे यह साफ़ स्पष्ट हो रहा है कि उनके मन में शादी को लेकर जरुर कुछ चल रहा है|
हाल ही में कैट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है,मैं सिंगल हूं और मैं किसी खान से शादी नहीं करने वाली,कैटरीना खान सुनने में बड़ा अजीब सा लगता है न?मगर कैटरीना कपूर कैसा रहेगा?इससे यह साफ जाहिर होता है कि कैट सलमान को अपनी जिंदगी से पूरी तरह निकाल चुकी हैं और वह किसी कपूर के साथ घर बसाने को आतुर हैं|अब वह कपूर कौन है?कहीं कैट का इशारा रणबीर कपूर ही तो नहीं?यह तो कैटरीना ही जाने
No comments:
Post a Comment