बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इस समय सातवें आसमान पर है। अरे भाई फिल्मी सफलता की वजह से नहीं, बल्कि उनके जीवन में आए उस नोजवान की वजह से जिसके कारण दिनों दिन दीपिका और भी खूबसूरत होती जा रही है। वास्तव में किसी भी बात की चिंता करे बगैर ये जोड़ी आजकल बेझिझक पार्टियों में शिरकत कर रही है। हालत ये हैं कि दीपिका पूरी तरह से सिद्धार्थ के रंग में रंगी नजर आ रही है। हाल ही में दीपिका को सैफअली खान के होम प्रोडक्शन बनने वाली फिल्म (कॉकटेल) के लिए भी साइन किया गया है। इतना ही नहीं सिद्धार्थ माल्या इस फिल्म के निर्माता भी हो सकते है। चलिए देखते है कैसा होगा सिद्धार्थ-दीपिका के बीच कॉकटेल।
No comments:
Post a Comment