बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की जोड़ी हमेशा हिट रही है|ये जोड़ी एक बार फिर अपनी जबरदस्त केमिस्ट्री से दर्शकों का दिल जीतने आ रही है| फिल्म बूढा में सिल्वर स्क्रीन पर बिग बी और ड्रीम गर्ल का रोमांस दर्शको को देखने को मिलेगा |सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर इनके साथ आने से दर्शकों में ख़ास उत्साह है|बॉक्स ऑफिस पर इनकी जोड़ी हमेशा धमाल मचाई है|इससे पहले फिल्म बाबुल में इनके पति-पत्नी के किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा था| इतना ही नहीं पारिवारिक फिल्म बागवान में अमिताभ- हेमा जब एक साथ आये तो दर्शक इस जोड़ी के कायल हो गए | बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने जबरदस्त कमाई की |
इतना ही नहीं इनके जबरदस्त केमिस्ट्री का डंका फिल्म सत्त्ते पर सत्ता में खूब देखने को मिला था |इस फिल्म में पहली बार हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन पति पत्नी के किरदार में नजर आये थे|तब से ही सिल्वर स्क्रीन पर ये जोड़ी हमेशा हिट रही है है |बॉलीवुड में दूसरी सबसे हिट जोड़ी शाहरुख़ और काजोल की है|.एक बार फिर ये जोड़ी करन जौहर की फिल्म स्टुडेंट ऑफ द इयर में धमाल मचाने जा रही है|इससे पहले फिल्म माई नेम इस खान में शाहरुख़ और काजोल की जोड़ी ने सिल्वर स्क्रीन पर खूब करिश्मा किया था और इनकी केमिस्ट्री ने रंग लाकर फिल्म को हिट कराया था |सिल्वर पर पहली बार इनकी जोड़ी फिल्म बाज़ीगर में एक साथ दिखी थी | फिल्म की सफलता को देख करन अर्जुन में इन दोनो ने साथ काम कर ये साबित कर दिया कि रील लाइफ में इनकी जोड़ी कमाल की है |
फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे में इस जोड़ी के रोमांस का जादू पूरी दुनिया में चला था और फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई किया|फिल्म के रिलीज के बाद शाहरुख़ और काजोल की जोड़ी ने पूरी दुनिया में सुर्खियाँ बटोरी | इतना ही नहीं इसके बाद रिलीज हुई इनकी फिल्म कुछ कुछ होता है में भी इस जोड़ी ने खूब धमाल मचाया| फिल्म कभी ख़ुशी कभी गम में ये जोड़ी जब एक साथ आई तो दर्शकों को गम नहीं बल्कि सिर्फ ख़ुशी ही मिली |
इतना ही नहीं इनके जबरदस्त केमिस्ट्री का डंका फिल्म सत्त्ते पर सत्ता में खूब देखने को मिला था |इस फिल्म में पहली बार हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन पति पत्नी के किरदार में नजर आये थे|तब से ही सिल्वर स्क्रीन पर ये जोड़ी हमेशा हिट रही है है |बॉलीवुड में दूसरी सबसे हिट जोड़ी शाहरुख़ और काजोल की है|.एक बार फिर ये जोड़ी करन जौहर की फिल्म स्टुडेंट ऑफ द इयर में धमाल मचाने जा रही है|इससे पहले फिल्म माई नेम इस खान में शाहरुख़ और काजोल की जोड़ी ने सिल्वर स्क्रीन पर खूब करिश्मा किया था और इनकी केमिस्ट्री ने रंग लाकर फिल्म को हिट कराया था |सिल्वर पर पहली बार इनकी जोड़ी फिल्म बाज़ीगर में एक साथ दिखी थी | फिल्म की सफलता को देख करन अर्जुन में इन दोनो ने साथ काम कर ये साबित कर दिया कि रील लाइफ में इनकी जोड़ी कमाल की है |
फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे में इस जोड़ी के रोमांस का जादू पूरी दुनिया में चला था और फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई किया|फिल्म के रिलीज के बाद शाहरुख़ और काजोल की जोड़ी ने पूरी दुनिया में सुर्खियाँ बटोरी | इतना ही नहीं इसके बाद रिलीज हुई इनकी फिल्म कुछ कुछ होता है में भी इस जोड़ी ने खूब धमाल मचाया| फिल्म कभी ख़ुशी कभी गम में ये जोड़ी जब एक साथ आई तो दर्शकों को गम नहीं बल्कि सिर्फ ख़ुशी ही मिली |
No comments:
Post a Comment