09 February 2011

क्या वेलेंटाइन्स-डे पर यह कबूलेंगे अपना इश्क!

वेलेंटाइन्स डे का दिन करीब है और ऐसे में हो सकता है कि बॉलीवुड के लिए ये दिन बहुत ही ख़ास साबित हो जाए |बॉलीवुड में इन दिनों कई ऐसे कपल्स हैं जो साथ साथ तो हैं मगर अभी सिर्फ अपने आपको अच्छे दोस्त करार देते हैं मगर खुलकर अपने प्यार को कुबूल नहीं करते|यह कपल्स हर जगह साथ साथ नजर आते हैं मगर जब इनसे पूछा जाता है कि क्या इनके बीच कोई खिचड़ी पक रही है तो कुछ भी कहने से बच निकलते हैं |

ऐसे में वेलेंटाइन्स डे के मौके पर क्या यह कपल्स अपने प्यार को खुलेआम स्वीकार करेंगे यह देखने के लिए तो वेलेंटाइन्स डे का इंतजार करना पड़ेगा|मगर आइये नजर डालते हैं कुछ ऐसी ही कपल्स पर:
रणबीर-कैटरीना:रणबीर-कैटरीना के इश्क के चर्चे इन दिनों खूब सुनने में आ रहे हैं|दोनों इन दिनों हर जगह साथ साथ नजर आ रहे हैं|कुछ दिनों पहले ही रणबीर ने अपनी नई स्पोर्ट्स कार में कैट को घुमाया था और इसके बाद यह दोनों एक पार्टी में देर रात तक झूमते नजर आए थे|ख़बरें तो यह भी आई थीं कि कैट के घर रेड पड़ने के कुछ देर पहले तक रणबीर उन्हीं के घर में थे|वहीं करण जौहर कि पार्टी में शिरकत करने के बाद कैट भी रणबीर के घर रात बिताते देखी गई थीं|ऐसे में देखना यह है कि क्या वेलेंटाइन्स डे पर यह जोड़ा अपने प्यार को कुबूल करता है| 

वहीं दूसरी तरफ सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले कपल शाहिद -प्रियंका के वेलेंटाइन्स डे को जानने के लिए हर कोई बेताब है|सबकी उम्मीदें इनके वेलेंटाइन्स डे पर टिकी है|शाहिद-प्रियंका हाल ही में करन जौहर की पार्टी में एक साथ आए थे|इतना ही नहीं प्रियंका के घर जब इनकम टैक्स का छापा पड़ा था तो शाहिद वहां पहले से ही मौजूद थे|अब ऐसे में छुप-छुप कर मिलने वाली पिगी चॉप्स और शाहिद की जोड़ी का प्यार वेलेंटाइन्स डे पर क्या खुलकर अपने प्यार को कबूल करते हैं ये तो 14 फरवरी को ही पता चलेगा| 




वेलेंटाइन्स डे में दीपिका पादुकोण भी एक नया गुल खिलाने वाली है|दीपिका का नाम इन दिनों सिद्धार्थ माल्या के साथ खूब जोड़ा जा रहा है|हाल ही में इमरान -अवंतिका के वेडिंग रिसेप्शन में ये एक साथ गयी थी|अब सिद्धार्थ माल्या के लिए दीपिका का प्यार कबूल करने का वेलेंटाइन्स डे से अच्छा मौका और क्या हो सकता है|

No comments:

Post a Comment