
जब हमने इस बारे में डायरेक्टर निखिल आडवाणी को कॉन्टैक्ट किया, तो उन्होंने बताया कि यह करैक्टर किसी एक व्यक्ति से इंस्पायर्ड नहीं है। बकौल निखिल, 'हमने तो कई क्रिकेटर्स की लाइफ पर रिसर्च किया है। वैसे भी हर अच्छी चीज रीयल लाइफ से प्रेरित होती है।'यह फिल्म 11 फरवरी को रिलीज़ होने जा रही है|
No comments:
Post a Comment