बॉलीवुड के सभी निर्देशक और निर्माता अभिनेता सलमान खान को अपनी फिल्म में लेने के लिए उत्सुक दिखाई देते है। लेकिन निर्देशक आनंद राय ने अपनी आगामी फिल्म 'तनु वेड्स मनु' से सलमान को आउट कर दिया है।
वास्तव में फिल्म में एक बड़ी स्टार कास्ट जोड़ने के लिए राय ने सलमान और कंगना को लेकर कुछ शाट की शूटिंग की थी, लेकिन जिन्हें बाद में फिल्म का संपादन करते समय हटा दिया गया।
इस पर आनंद राय का कहना है कि वह सलमान को सरप्राइज पैकेज के तौर पर शामिल करना चाहते थे, लेकिन मीडिया में बात फैल जाने की वजह से सलमान को फिल्म से हटा दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक सलमान की इंट्री को लेकर फिल्म की अभिनेत्री कंगना का आनंद राय के साथ कुछ पंगा हो गया था। जबकि आनंद ने इस तरह की बातों से इनकार किया है।
No comments:
Post a Comment