फिल्म बॉडीगार्ड से अभिनेत्री करीना कपूर एक नए फैशन ट्रैंड की शुरुआत करेगी। करीना कई फिल्मों में अपना साइज जीरों फिगर दिखा चुकी है। लेकिन अब ये हीरोइन कुछ ज्यादा कपड़े पहने भी नजर आएगी।
वजन बढ़ाने से संबंधित मामला बिलकुल भी नहीं है, बल्कि फिल्म बॉडीगार्ड में करीना डॉन की बेटी की भूमिका में नजर आएगी। जिस तरह करीना ने शार्ट कुर्ते पहन कर जब वी मेट में एक नए फैशन टै्रंड की शुरुआत की थी। वैसी ही उम्मीद अब डिजाइनर मनीष मल्होत्रा फिल्म बॉडीगार्ड से कर रहे है।
फिल्म में करीना भारतीय परिधानों में दिखेगी। जैसे गहरे रंग के लंबे कुर्ते, ब्लॉक प्रिंट से सजी पौशाक और आभूषण व मोती से बने बैग। मलयालम फिल्म की रीमेक बॉडीगार्ड का निर्देशन सिद्धीकी कर रहे है और फिल्म के निर्माता अतुल अग्निहोत्री है।
No comments:
Post a Comment