हाल ही में दीपिका पादुकोण ने प्रकाश झा की फिल्म 'आरक्षण' की शूटिंग भोपाल में शुरू की है|दीपिका इससे पहले भोपाल में शूटिंग करने नहीं आई हैं|उनके लिए यह पहला मौका है जब वह भोपाल में किसी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं|खबर है कि दीपिका शूटिंग को लेकर काफी नर्वस थीं|प्रकाश झा के साथ भी काम करने का अनुभव उन्हें नहीं है इसलिए वह पहले से ही काफी नर्वस थीं|ऊपर से एक कॉलेज में शूटिंग के समय उन्हें देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई जिससे वह और ज्यादा घबरा गईं|वह तो भीड़ देखकर इतनी ज्यादा परेशान हो गईं कि उनका नर्वस ब्रेकडाउन होने लगा|
उन्होंने खुद को संभाला और बाकी की शूटिंग पूरी की| इस फिल्म में सैफ अली खान भी मुख्य किरदार निभा रहे हैं और वह भी पहले दिन की शूटिंग के आधा दिन बीत जाने के बाद दीपिका का शूटिंग में साथ देने आए और उनका साथ पाकर दीपिका थोड़ा हल्का महसूस करने लगी|
उन्होंने खुद को संभाला और बाकी की शूटिंग पूरी की| इस फिल्म में सैफ अली खान भी मुख्य किरदार निभा रहे हैं और वह भी पहले दिन की शूटिंग के आधा दिन बीत जाने के बाद दीपिका का शूटिंग में साथ देने आए और उनका साथ पाकर दीपिका थोड़ा हल्का महसूस करने लगी|
No comments:
Post a Comment