28 February 2011

2012 में शादी करने जा रहे हैं रणबीर-कैट!


बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ अपनी शादी को लेकर अब तक कई बार ख़बरों को टालती आई हैं| मगर अब खबर है कि वह 2012 में रणबीर कपूर के साथ शादी करने की तैयारी में हैं|जी हां सुनने में आ रहा है कि रणबीर और कैट 2012 में शादी करने की योजना बना रहे हैं|
दोनों को शादी की बहुत जल्दी है, हाल ही में रणबीर कैट को अपनी दादी कृष्णा राज कपूर से मिलवाने भी ले गए थे|कहा जा रहा है कि रणबीर के माता-पिता ऋषि और नीतू कपूर को भी रणबीर की पसंद पर कोई आपत्ति नहीं है और उन्हें बहू के रूप में कैटरीना स्वीकार हैं|रणबीर को ऋषि नीतू ने कैट को बहू बनाने के लिए हरी झंडी दे दी है और वह जल्द से जल्द रणबीर की शादी करना चाहते हैं|

दूसरी तरफ रणबीर और कैटरीना को इन दिनों सलमान का भी डर सता रहा है| कैट से नजदीकियां बढ़ने पर पिछले दिनों सलमान ने रणबीर को चेता चुके हैं|ऐसे में दोनों इस स्थिति से बचने के लिए जल्द से जल्द शादी करना चाहते हैं|

No comments:

Post a Comment