28 February 2011

सल्लू के डर से कैट संग रोमांस से बच रहे थे आमिर!


कैटरीना कैफ इस समय बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्ट्रेस हैं| मगर अभी तक उन्हें किसी फिल्म में सुपरस्टार आमिर खान के साथ काम करने का मौका नहीं मिला है|
कुछ दिनों पहले भी जब आमिर से कैट के साथ काम करने की बात पूछी गई थी तो आमिर ने कहा था कि वह बहुत बड़ी स्टार हैं मगर अभी तक कोई भी फिल्म मेकर उनके पास कैट के साथ काम करने का ऑफर नहीं लेकर आया है|मगर अब खबर है कि एक बड़ा बैनर इन दोनों को साथ में कास्ट करना चाहता है|
दोनों को एक साथ एक मैगज़ीन के फोटोशूट में साथ देखा गया था|जिसमें दोनों की केमिस्ट्री की जबरदस्त तारीफ हुई थी|इसके बाद सभी को यह इंतजार था कि यह जोड़ी फिल्मों में कब साथ आएगी|
हालांकि इसक बाद कुछ फिल्म मेकरों ने आमिर को कैट संग ऑन स्क्रीन रोमांस करने का ऑफर दिया था मगर कैट उस समय आमिर के खास दोस्त सलमान की गर्लफ्रेंड थी इसलिए आमिर अपने खास दोस्त की प्रेमिका के साथ रोमांस करने को लेकर थोड़े सहज नहीं थे मगर अब सलमान से ब्रेकअप के बाद आमिर को उनके साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं है|अब देखना ये है कि आमिर-कैट की जोड़ी बड़े परदे पर क्या जादू दिखा पाती है|

No comments:

Post a Comment