हे...क्या फिर देख रहा है...आज आंखें सेक रहा है कल हाथ सेकेगा..आज ढील छोड़ रहा है कल खुद ही टोकेगा ,आज मेरे लिए चेयर खींच रहा है कल मेरी स्कर्ट खीचेंगा...खीचेंगा की नहीं..?यह बोल दीपिका पादुकोण के आने वाले आईटम नंबर के हैं जिसकी झलक वह फिल्म 'दम मारो दम' में दिखाएंगी|गाने के बोल सुनकर लगता है की यह गाना मलाइका के मुन्नी बदनाम और कैट के आईटम सॉन्ग शीला की जवानी... से भी दो कदम आगे निकलने वाला है|
दीपिका ने भी कहा है कि यह गाना बहुत ही हॉट और सेक्सी होगा और इससे पहले आपने उन्हें इतने सेक्सी गाने पर परफोर्म करते नहीं देखा गया होगा|इस गाने को प्रीतम ने रिमिक्स किया है और बोस्को सीजर इस गाने को कोरियोग्राफ करेंगे|पहले सुनने में आया है कि दीपिका गाने की लिरिक्स से खुश नहीं थीं मगर जब उन्होंने इस गाने को पूरा सुना तो वह खुश हो गईं|देखते हैं कि जिस तरह कैट के लिए शीला की जवानी काम कर गयी क्या उसी तरह दीपिका के लिए यह आईटम सॉन्ग कमाल दिखा पाता है|
No comments:
Post a Comment