कैटरीना कैफ के कारनामे रोज चौंका रहे है|बार्बी डॉल कैटरीना कैफ अब खुल कर सलमान को ठेंगा दिखा रही है|बॉलीवुड में एक वक्त था जब सलमान और कैटरीना करीबी मित्र थे|लेकिन अब हालात बिलकुल उल्टा हैं|आजकल कैट तो रणबीर कपूर से दिन ब दिन नजदीकियां बढ़ाती जा रही हैं|
इनकी नजदीकियां फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' के दौरान खबरों में आई थी|लेकिन कुछ वक्त तक इनकी नजदीकियां के चर्चे सुनने में नहीं आये |मगर सलमान से ब्रेक अप के बाद आज इनकी नजदीकियां सरेआम हो गई है|आखिर इसके पीछे का राज क्या है?
18 दिसम्बर को छोटे परदे के शो बिग बॉस में सलमान खान ने जमकर कैटरीना की खिल्ली उडाई थी|बॉलीवुड के बैड बॉय सलमान खान ने कटरीना से यहाँ तक कह दिया कि "पहले आपने सलमान के साथ काम किया फिर अक्षय कुमार और अब रणबीर कपूर और इमरान खान के साथ काम कर रही है.क्या आप इससे भी नीचे जाएंगी "
सलमान द्वारा शो में इस तरह मजाक उड़ाए जाने के बाद कैटरीना परेशान हो गयी थीं| यही वजह है कि कटरीना अजब गजब कारनामे कर सलमान को चौंका रही है| इसलिए कैटरीना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है,मैं सिंगल हूं और मैं किसी खान से शादी नहीं करने वाली,कैटरीना खान सुनने में बड़ा अजीब सा लगता है न?
अब ऐसे में बड़ा सवाल कि क्या कैटरीना का ये इशारा सलमान खान की तरफ है?
इतना ही नहीं इससे पहले भी बॉलीवुड की इस बाला ने रणबीर से अपनी नजदीकियां बढाकर सलमान को टारगेट किया है |2 फरवरी को करन जौहर की एक पार्टी में कैटरीना और रणबीर कपूर ने शिरकत की थी| खबरों कि माने तो पार्टी ख़त्म होने के बाद कैटरीना की कार रणबीर की कार पार्किंग में सुबह 6 बजे तक देखी गयी|
इस घटना घटना से कुछ ही दिन पहले कैटरीना ने एक बड़ा कारनामा कर सलमान को फिर चौंका दिया | कैटरीना और रणबीर की नजदीकियां तब सरेआम हो गयी जब 28 जनवरी को कटरीना रणबीर के साथ नयी कार में घूमते हुए पाई गई
इतना ही नहीं खबरों की माने तो 24 जनवरी को जब आयकर विभाग का सुबह 7 .30 बजे कटरीना कैफ के घर छापा पड़ा तो रणबीर वहां से ठीक थोड़ी देर पहले निकल चुके थे| मसलन कैटरीना ने रणबीर के साथ रात गुजार कर सलमान को एक बार फिर ठेंगा दिखा दिया है| और अब तो दोनों को हाल ही में एक फ्लाइट में किस करते देखा गया है|
फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी के बाद रणबीर और कटरीना के नजदीकियां के चर्चे ठन्डे पड़ गए थे |लेकिन सलमान के द्वरा कैट को सरेआम बिग बॉस में
शर्मशार करने के बाद रणबीर कैट की चर्चा फिर सुर्ख़ियों में है| क्या कैट ने इस शो के बाद सलमान से दुश्मनी करने की ठान ली है| इस लिए रणबीर के साथ अपनी नजदीकियां को सरेआम कर रही है|आपको क्या लगता है कि कैटरीना का ये रुख सलमान को परेशान कारण बनेगा ?
No comments:
Post a Comment