20 February 2011

कौन है चुलबुल भैया की नई हसीना!



कैटरीना कैफ के बाद अब सलमान एक नई विदेशी हसीना के साथ घूमते नजर आ रहे हैं। खबर है कि ये विदेशी बाला भी जल्द ही उनके साथ सिल्वर स्क्रीन पर जनर आएगी।
वर्ष 2010 में मिस यूनिवर्स चुनी गई जिमेना नेवरेटी को पिछले दिनों चुलबुल भैया यानी बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के साथ देखी गई। इसके बाद से ही बॉलीवुड में चर्चा है कि सल्लू मियां और जिमेना जल्द ही फिल्मों में रोमांटिक जोड़ी के रूप में दिखाई देंगे।
यह भी गौरतलब है कि जिमेना पे बॉलीवुड फिल्मों में काम करने की इच्छा प्रकट की है। असके लिए वे हिंदी सीखने क ेसाथ बॉलीवुड स्टाइल के लटका-झटका डांस भी सीखने की तैयारी में हैं।
सूत्रों के मुताबिक पार्टनर-2 के सीक्वल की तैयारियां चल रही हैं और इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक सलमान और जेमेना को साथ लेने की सोच रहे हैं।

No comments:

Post a Comment