प्रियंका चोपड़ा आज कल लगता है कुछ ज्यादा ही काम करने लगी हैं|तभी तो आजकल उनके ज्यादा काम का असर उनके स्वभाव पर भी पड़ने लगा है|
हाल ही में अपनी फिल्म 'सात खून माफ़' की प्रेस कांफ्रेन्स के दौरान शाहिद कपूर के बारे में सवाल पूछने पर वह मीडिया पर बुरी तरह भड़क गईं| प्रेस कांफ्रेन्स के दौरान एक मीडिया कर्मी ने उनसे सवाल पूछा कि उन्होंने शाहिद के साथ पिछले दिनों वेलेंटाइन-डे कैसे मनाया| प्रियंका को यह बात बेहद नागवार गुजरी और उन्होंने कहा क वह इस बारे में कोई जवाब नहीं देना चाहती|
उन्होंने कहा कि अपनी निजी जिंदगी के बारे में कोई बात नहीं करना चाहती और वह उसी पत्रकार से उलटे भड़क कर सवाल करने लगी|वैसे प्रियंका हम तो यही कहेंगे कि इतना गुस्सा भी अच्छा नहीं|अब शाहिद के साथ आपकी नजदीकियां किसी से छुपी तो नहीं हैं जो कोई कुछ न कहे|
No comments:
Post a Comment