24 February 2011

कैटरीना के साथ मंच पर आने से सलमान ने किया इनकार




मुंबई. बॉलीवुड स्‍टार सलमान खान ने रांची में चल रहे 34वें राष्‍ट्रीय खेल के आयोजकों को जोर का झटका दिया है। सलमान ने शनिवार को इन खेलों के समापन समारोह में हिस्‍सा लेने से इनकार कर सबको चौंका दिया है।

सलमान इस वक्‍त बैंकॉक में फिल्‍म की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं। पहले उन्‍होंने वादा किया था कि वो राष्‍ट्रीय खेलों के समापन समारोह में हिस्‍सा लेंगे लेकिन अब उन्‍होंने साफ मना कर दिया है कि वो इस दिन नहीं आ सकेंगे।

सलमान की पूर्व गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ और जर्मन मॉडल क्‍लॉडिया सिएस्‍ला इन खेलों के समापन समारोह में जलवा बिखेंरेंगी। सूत्रों के मुताबिक कैटरीना से मनमुटाव के चलते ही सलमान ने इस समारोह में हिस्‍सा लेने से इनकार किया है। 

No comments:

Post a Comment