मस्ती, मजाक और साहसिक बाधाओं का ये झटकों भरा सफर शुक्रवार को थम जाएगा। लेकिन इसकी झटकेदार यादें सदा दर्शकों के मन में बसी रहेंगी। चार सप्ताह का झटकों भरा सफर तय करते हुए, जोर का झटका अपने निर्णायक दौर में पहुंच गया है। इस रोमांचक गेम शो का विजेता शुक्रवार को आपके सामने होगा।
इस शो के दौरान किंग खान की दनदनाती कमेंट्री ने दर्शकों और आलाचकों को खूब आनंदित किया है। शुक्रवार के दिन रात 9 बजे इस बार अपनी दोस्त रानी मुखर्जी के साथ शाहरुख किस अंदाज में खबर लेते हैं, ये हमें जल्द ही देखने मिलेगा इमैजिन टीवी पर
No comments:
Post a Comment