शाहरुख अपने आने वाले आइटम नंबर से एक बार फिर इस बात को साबित करेंगे कि आइटम केवल हीरोइनों तक सीमित नहीं है।
बॉलीवुड ही अभिनेत्रियां अगर अपने हिस्से में मुन्नी और शीला जैसे आइटम नंगर आने की दुआ करने लगें तो कोई आश्चर्य वाली बात नहीं, लेकिन आश्चर्य तो इस बात का होगा कि बादशाह खान यानी शाहरुख भी आइटम की जरूरत महसूस करने लगे है।
सूत्रों के मुताबिक किंग खान अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म ऑलवेज कभी-कभी के आइटम नंबर में अदाएं बिखेरते जनर आएंगे।
वैसे इसके पहले शाहरुख को दर्दे डिस्को. जैसे गानों में अपने सिक्स पैक के साथ दिखा जा चुका है। अब बॉलीवुड के इस बादशाह को उनका ये ठुमका उनके कॅरियर को नई ऊंचाई पर ले जाता है या नहीं यह तो आइटम नंबर आने के बाद ही पता चलेगा।
No comments:
Post a Comment