04 February 2011

जब सेट पर जोर-जोर से रोने लगीं प्रियंका


  लगता है प्रियंका चोपड़ा की परेशानियां सिर्फ आयकर रेड तक ही सीमित नहीं रही|सूत्रों के मुताबिक प्रियंका के लिए विशाल भारद्वाज की आनेवाली फिल्म 'सात खून माफ़' की शूटिंग भी बेहद मुश्किलों भरी रही|प्रियंका ने इस फिल्म में 20 से 45 उम्र तक की महिला का किरदार निभाया है|

फिल्म में एक उम्र दराज महिला के किरदार में नजर आने के लिए प्रियंका को प्रोस्थेटिक मेक अप का सहारा लेना पड़ा|प्रोस्थेटिक मेक अप करने के दौरान मेकअप मैन से एक गलती हो गई वह प्रियंका के चेहरे पर बेसिक क्रीम लगाना भूल गया जिससे यह मेक अप प्रियंका के चेहरे पर चिपक गया|यह बेसिक क्रीम लगाने से चेहरे को कोई नुकसान नहीं पहुंचता|हालांकि शूटिंग तो पूरी अच्छी तरीके से निपट गई मगर जब मैकअप निकालने की बात आई तब असली मुश्किलें शुरू हुईं|

प्रियंका को मेक अप निकालने के दौरान जबरदस्त दर्द होने लगा और वह इस दौरान दर्द के मारे रोने लगी|फिर फ़ोन पर डॉक्टर से सलाह ली गई और उनकी त्वचा को नुकसान से बचाने के लिए डॉक्टर ने ट्यूब लिखकर दिया|उनकी स्किन बुरी तरह सूज गई थी मगर फिर भी इतनी तकलीफ के बावजूद वह दूसरे दिन सेट पर समय पर पहुंची मगर उन्होंने यह बात सुनिश्चित कर ली कि मेकअप से पहले बेसिक क्रीम लगाई जाए|

1 comment:

  1. आदरणीय,

    आज हम जिन हालातों में जी रहे हैं, उनमें किसी भी जनहित या राष्ट्रहित या मानव उत्थान से जुड़े मुद्दे पर या मानवीय संवेदना तथा सरोकारों के बारे में सार्वजनिक मंच पर लिखना, बात करना या सामग्री प्रस्तुत या प्रकाशित करना ही अपने आप में बड़ा और उल्लेखनीय कार्य है|

    ऐसे में हर संवेदनशील व्यक्ति का अनिवार्य दायित्व बनता है कि नेक कार्यों और नेक लोगों को सहमर्थन एवं प्रोत्साहन दिया जाये|

    आशा है कि आप उत्तरोत्तर अपने सकारात्मक प्रयास जारी रहेंगे|

    शुभकामनाओं सहित!

    डॉ. पुरुषोत्तम मीणा ‘निरंकुश’
    सम्पादक (जयपुर से प्रकाशित हिन्दी पाक्षिक समाचार-पत्र ‘प्रेसपालिका’) एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष-भ्रष्टाचार एवं अत्याचार अन्वेषण संस्थान (बास)
    (देश के सत्रह राज्यों में सेवारत और 1994 से दिल्ली से पंजीबद्ध राष्ट्रीय संगठन, जिसमें 4650 से अधिक आजीवन कार्यकर्ता सेवारत हैं)
    फोन : 0141-2222225 (सायं सात से आठ बजे के बीच)
    मोबाइल : 098285-02666

    ReplyDelete