बॉलीवुड अभिनेत्रियों प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के घर छापामार कार्रवाई करने के बाद आयकर विभाग की नजर अब फिल्म इंडस्ट्री के सितारों पर है।
सूत्रों के मुताबिक अभिनेता अमिताभ बच्चन, आमिर खान और सलमान खान के द्वारा वित्तीय लेखा प्रस्तुत किया जा चुका है और अब इसकी समीक्षा की जा रही है अगर कोई भी टैक्स अभी लंबित होगा तो इनके साथ-साथ उन सितारों पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है जिन्होंने अपने टैक्स का भुगतान उचित तरह से नहीं किया है।
आयकर विभाग (आईटी) अभिनेता शाहरुख खान पर कार्रवाई करने के लिए पहले ही हाईकोर्ट में अपील दायर कर चुका है। आयकर विभाग को शक है कि शाहरुख ने कई लेन-देन के मामलों में पूर्ण रूप से पादर्शिता रखी है या नहीं इसकी जांच पड़ताल करना चाहता है। विभाग को शाहरुख की बीएमडब्ल्यू कार के इस्तेमाल को लेकर पर आपत्ति है।
वहीं सलमान खान और आमिर खान भी शक के दायरे में है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक अभी किसी तरह की कार्रवाई की खबर नहीं है। सलमान ने हाल ही मैं कुछ टीवी शो किए है और विभाग पता लगाने में लगा है कि कागजात क्रम में है कि नहीं
No comments:
Post a Comment