28 February 2011

प्रियंका ने शाहिद की एक न सुनी और चली गईं दिल तोड़कर!


बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा के रिश्ते एक बार फिर अपने चरम पर है। इन दिनों ब्रेकअप की वजह से भी इनके संबंध सुर्खियों में है।  हाल ही में प्रियंका ने शाहिद के बर्थ-डे को अहमियत न देते हुए यूएस जाना जरूरी समझा। 

सूत्रों के मुताबिक इनके विचार नहीं मिलने से कई बार इनके बीच दूरियां उत्पन्न हो जाती है और इसलिए प्रियंका शाहिद को छोड़कर यूएस चली गई। बहरहाल शाहिद ने बहुत कोशिश की कि प्रियंका यूएस जाने का अपना प्लान बदल दे। उन्होंने प्रियंका से कई मन्नतें भी की लेकिन अभिनेत्री ने शाहिद की एक भी दलील नहीं सुनी और यूएस के लिए उड़ गई। हालांकि इसके बाद शाहिद ने बर्थ-डे पर प्रियंका को बहुत मिस किया और उन्हें यूएस से लौट आने के लिए भी कहा लेकिन प्रियंका तब भी नहीं मानी।


एक नजदीकी दोस्त ने बताया कि प्रियंका चाहती है कि समय-समय पर शाहिद उन्हें अपने प्यार का इजहार करते रहे। लेकिन शाहिद का नेचर ऐसा है कि वे ऐसा करने की जरूरत नहीं समझते। 

लोग कहते है कि अगर शाहिद थोड़ी भी कोशिश करते तो प्रियंका उन्हें छोड़कर नहीं जाती। बहरहाल अब खबरे आ रही है कि ये दोनों फिर से अपने गलतफेमी दूर कर एक हो सकते है? खैर अब ये तो वक्त ही बताएंगा।

2012 में शादी करने जा रहे हैं रणबीर-कैट!


बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ अपनी शादी को लेकर अब तक कई बार ख़बरों को टालती आई हैं| मगर अब खबर है कि वह 2012 में रणबीर कपूर के साथ शादी करने की तैयारी में हैं|जी हां सुनने में आ रहा है कि रणबीर और कैट 2012 में शादी करने की योजना बना रहे हैं|
दोनों को शादी की बहुत जल्दी है, हाल ही में रणबीर कैट को अपनी दादी कृष्णा राज कपूर से मिलवाने भी ले गए थे|कहा जा रहा है कि रणबीर के माता-पिता ऋषि और नीतू कपूर को भी रणबीर की पसंद पर कोई आपत्ति नहीं है और उन्हें बहू के रूप में कैटरीना स्वीकार हैं|रणबीर को ऋषि नीतू ने कैट को बहू बनाने के लिए हरी झंडी दे दी है और वह जल्द से जल्द रणबीर की शादी करना चाहते हैं|

दूसरी तरफ रणबीर और कैटरीना को इन दिनों सलमान का भी डर सता रहा है| कैट से नजदीकियां बढ़ने पर पिछले दिनों सलमान ने रणबीर को चेता चुके हैं|ऐसे में दोनों इस स्थिति से बचने के लिए जल्द से जल्द शादी करना चाहते हैं|

सल्लू के डर से कैट संग रोमांस से बच रहे थे आमिर!


कैटरीना कैफ इस समय बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्ट्रेस हैं| मगर अभी तक उन्हें किसी फिल्म में सुपरस्टार आमिर खान के साथ काम करने का मौका नहीं मिला है|
कुछ दिनों पहले भी जब आमिर से कैट के साथ काम करने की बात पूछी गई थी तो आमिर ने कहा था कि वह बहुत बड़ी स्टार हैं मगर अभी तक कोई भी फिल्म मेकर उनके पास कैट के साथ काम करने का ऑफर नहीं लेकर आया है|मगर अब खबर है कि एक बड़ा बैनर इन दोनों को साथ में कास्ट करना चाहता है|
दोनों को एक साथ एक मैगज़ीन के फोटोशूट में साथ देखा गया था|जिसमें दोनों की केमिस्ट्री की जबरदस्त तारीफ हुई थी|इसके बाद सभी को यह इंतजार था कि यह जोड़ी फिल्मों में कब साथ आएगी|
हालांकि इसक बाद कुछ फिल्म मेकरों ने आमिर को कैट संग ऑन स्क्रीन रोमांस करने का ऑफर दिया था मगर कैट उस समय आमिर के खास दोस्त सलमान की गर्लफ्रेंड थी इसलिए आमिर अपने खास दोस्त की प्रेमिका के साथ रोमांस करने को लेकर थोड़े सहज नहीं थे मगर अब सलमान से ब्रेकअप के बाद आमिर को उनके साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं है|अब देखना ये है कि आमिर-कैट की जोड़ी बड़े परदे पर क्या जादू दिखा पाती है|

वीना को राखी सावंत कहा तो अश्मित को आया गुस्सा!


पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक के बर्थ-डे पर अश्मित पटेल उनके साथ थे और वीना को क्या चाहिए? जी हां अश्मित दिल्ली से मुंबई आ गए वो भी सिर्फ वीना के बर्थ-डे को स्पेशल बनाने के लिए।
होटल रामाडा प्लाजा में बर्थ-डे पार्टी का आयोजन किया गया था और अश्मित-वीना इस दौरान बहुत खुश दिखे। दोनों मीडिया से भी रूबरू हुए, लेकिन एक पत्रकार ने जब सवालों के बाउंसर फेंके तो वे अपने आप को संभाल नहीं पाए।
एक पत्रकार ने पूछा कि आप को पाकिस्तान की राखी सावंत कहा जाने लगा है। पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आसिफ के साथ आपके कैसे संबंध है। मैच फिक्सिंग विवाद पर आप क्या कहना चाहेगी।
ऐसा सवाल सुन अश्मित झल्ला गए और कहने लगे कि आप लोग ये कैसे सवाल कर रहे है? इसके बाद भी दोनों वहां से गए नहीं और दूसरे पत्रकार से चर्चा करने लगे।
जब कैक काटने का समय आया तो किसी बात इलेक्ट्रानिक मीडिया ने बॉकआउट का मन बना लिया था। जिन्हें संभालने के लिए कई लोगों को मशक्कत करनी पड़ी

ऑस्कर की रेड कारपेट पर ऐश-मल्लिका का जलवा



83वें ऑस्कर एकेडमी अवॉर्ड्स में भारतीय अभिनेत्री ऐश्वर्या राय और मल्लिका शेरावत ने भी शिरकत की|ऐश इस समय लॉस एंजेलस में अपने पति अभिषेक के साथ छुट्टियां मना रही हैं और यही उन्हें ऑस्कर में शिरकत करने का मौका मिला|

43 की उम्र में भी बरक़रार है माधुरी का जलवा


अभिनेत्री माधुरी दीक्षित लम्बे समय तक सिनेमा के पर्दे से गायब रहीं लेकिन कई साल बाद 43 वर्ष की उम्र में भी उनका जादू बरकरार है। दो बच्चों की मां बनने और अपना ज्यादातर समय अमेरिका में एक घरेलू महिला के रूप में गुजारने के बावजूद उनके शो 'झलक दिखला जा' को उतने ही दर्शक मिल रहे हैं जितने कि उनकी फिल्मों को मिलते थे।
सोनी चैनल के प्रोग्रामिंग प्रमुख अजय भालवंकर ने बताया, "हम कार्यक्रम के पिछले दो सत्रों से ही माधुरी को जज बनाने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें नृत्य की देवी के रूप में जाना जाता है और नृत्य से जुड़े शो के लिए हमें उनसे बेहतर जज और कौन मिल सकता था।"
उन्होंने कहा, "उन्होंने इस शो में बहुत ही ताजगी भर दी है और वह बहुत ईमानदार जज हैं। हमारे इस शो के सभी चार सत्रों में से इस सत्र की टीआरपी सबसे ज्यादा रही और यह सब माधुरी की वजह से है।"
मार्च के पहले सप्ताह में माधुरी के शो 'झलक.' का फिनाले आयोजित होगा। विवाह के बाद लम्बे समय तक फिल्मी पर्दे से दूर रहने के बावजूद उनके जादू में कोई कमी नहीं आई है। जब वह पिछले साल नवंबर में भारत आईं तो उन्होंने सुर्खियों में जगह बनाई थी।
जब माधुरी ने 2002 में अमेरिका में कार्यरत चिकित्सक श्रीराम नैने से विवाह किया तो उन्होंने अपने लाखों प्रशंसकों का दिल तोड़ दिया था। बच्चों और पारिवारिक व्यस्तताओं के चलते माधुरी विवाह के बाद सिर्फ 'आजा नचले' फिल्म में नजर आईं।
उन्होंने 1984 में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'अबोध' से अभिनय की शुरुआत की थी। इसके करीब एक दशक बाद उन्होंने इसी निर्माण गृह के साथ 'हम दिल दे चुके सनम' की। यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर बेहद सफल रही और इसने 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। माधुरी ने 'तेजाब', 'राम लखन', 'साजन', 'बेटा' और 'दिल' जैसी कई अन्य सफलतम फिल्में भी दीं।
'दिल तो पागल है' और 'देवदास' जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को काफी सराहना मिली

24 February 2011

कैटरीना के साथ मंच पर आने से सलमान ने किया इनकार




मुंबई. बॉलीवुड स्‍टार सलमान खान ने रांची में चल रहे 34वें राष्‍ट्रीय खेल के आयोजकों को जोर का झटका दिया है। सलमान ने शनिवार को इन खेलों के समापन समारोह में हिस्‍सा लेने से इनकार कर सबको चौंका दिया है।

सलमान इस वक्‍त बैंकॉक में फिल्‍म की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं। पहले उन्‍होंने वादा किया था कि वो राष्‍ट्रीय खेलों के समापन समारोह में हिस्‍सा लेंगे लेकिन अब उन्‍होंने साफ मना कर दिया है कि वो इस दिन नहीं आ सकेंगे।

सलमान की पूर्व गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ और जर्मन मॉडल क्‍लॉडिया सिएस्‍ला इन खेलों के समापन समारोह में जलवा बिखेंरेंगी। सूत्रों के मुताबिक कैटरीना से मनमुटाव के चलते ही सलमान ने इस समारोह में हिस्‍सा लेने से इनकार किया है। 

शाहिद को बर्थ-डे पर प्रियंका ने दिया जोर का झटका


शाहिद कपूर आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं| उनके जन्मदिन पर उनकी बेहद खास प्रियंका चोपड़ा नहीं होंगी|ऐसा सुनने में आ रहा है कि शाहिद और प्रियंका का दोबारा ब्रेकअप हो गया है|
अफवाहों पर यकीन किया जाए तो प्रियंका अपने दोस्तों के साथ शाहिद के बर्थडे से ठीक पहले अमेरिका चली गईं हैं और बर्थ डे के दिन उनके मुंबई में होने के चांसेस बहुत ही कम हैं|वैसे दोनों के बीच वेलेंटाइन्स-डे के दिन भी झगड़ा होने की ख़बरें आई थीं|
जब प्रियंका शूटिंग कर मलेशिया से मुंबई वापस लौटकर शाहिद से नहीं मिली थीं और एक इवेंट में शिरकत करने पहुंच गई थीं| इस बात पर दोनों के बीच गरमागरम बहस भी हुई थी और तभी दोनों ने फैसला किया कि दोनों को अलग हो जाना चाहिए|
वैसे इन दोनों का ब्रेक अप कोई नई बात नहीं है|ये दूसरी बार है जब शाहिद प्रियंका की ख़बरें उड़ी हैं| इससे पहले भी शाहिद प्रियंका जब फिल्म कमीने के वक्त रिलेशन शिप में थे तो इनका एक आब्र ब्रेक अप हो गया था|मगर दोनों ने अपने रिश्ते को दोबारा एक मौका दिया और फिर साथ हो गए|
दोनों को हर जगह साथ साथ देखा जाने लगा|यहां तक की प्रियंका के घर आयकर विभाग की रेड के दौरान भी शाहिद प्रियंका के घर में ही मौजूद थे|मगर पिछले कुछ दिनों से इनके बीच लगातार झगड़ों की ख़बरें आई हैं और शाहिद के बर्थ डे से ठीक पहले प्रियंका का अचानक न्यूयॉर्क चले जाना इस बात का संकेत देता है कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है|
अब क्या यह दोबारा अलग हो चुके हैं ये तो यह दोनों ही जाने

23 February 2011

किंग खान का 'आइटम' देख दंग रह जाएंगी अभिनेत्रियां!



शाहरुख अपने आने वाले आइटम नंबर से एक बार फिर इस बात को साबित करेंगे कि आइटम केवल हीरोइनों तक सीमित नहीं है।
बॉलीवुड ही अभिनेत्रियां अगर अपने हिस्से में मुन्नी और शीला जैसे आइटम नंगर आने की दुआ करने लगें तो कोई आश्चर्य वाली बात नहीं, लेकिन आश्चर्य तो इस बात का होगा कि बादशाह खान यानी शाहरुख भी आइटम की जरूरत महसूस करने लगे है।
सूत्रों के मुताबिक किंग खान अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म ऑलवेज कभी-कभी के आइटम नंबर में अदाएं बिखेरते जनर आएंगे।
वैसे इसके पहले शाहरुख को दर्दे डिस्को. जैसे गानों में अपने सिक्स पैक के साथ दिखा जा चुका है। अब बॉलीवुड के इस बादशाह को उनका ये ठुमका उनके कॅरियर को नई ऊंचाई पर ले जाता है या नहीं यह तो आइटम नंबर आने के बाद ही पता चलेगा।

शुक्रवार को तय होगा, झटकेदार विजेता




मस्ती, मजाक और साहसिक बाधाओं का ये झटकों भरा सफर शुक्रवार को थम जाएगा। लेकिन इसकी झटकेदार यादें सदा दर्शकों के मन में बसी रहेंगी। चार सप्ताह का झटकों भरा सफर तय करते हुए, जोर का झटका अपने निर्णायक दौर में पहुंच गया है। इस रोमांचक गेम शो का विजेता शुक्रवार को आपके सामने होगा। 

इस शो के दौरान किंग खान की दनदनाती कमेंट्री ने दर्शकों और आलाचकों को खूब आनंदित किया है। शुक्रवार के दिन रात 9 बजे इस बार अपनी दोस्त रानी मुखर्जी के साथ शाहरुख किस अंदाज में खबर लेते हैं, ये हमें जल्द ही देखने मिलेगा इमैजिन टीवी पर

'मैंने जो कुछ भी किया उस पर मुझे नाज है




वर्ष 1996 में सिंथॉल सुपरमॉडल प्रतिस्पर्धा जीतने के बाद अपने अभिनय का सफर शुरू करने वाली अभिनेत्री बिपाशा बसु खुद को भाग्यशाली मानती हैं और उन्हें अपनी उपलब्धियों पर गर्व है।
बिपाशा ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, "मैंने अभी महसूस किया है कि 1996 से 2011 तक मेरा सफर बहुत लम्बा रहा है। यह सिर्फ मैं जानती हूं कि मेरे हर काम के पीछे कितनी कड़ी मेहनत और समर्पण था। मैं अपने व्यवसाय के प्रति ईमानदार रही हूं और मैंने पर्दे पर हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है।"
बिपाशा ने कहा, "जब मैं जीवन में पीछे मुड़कर देखती हूं तो अपने आपको बहुत भाग्यशाली महसूस करती हूं। मुझे खुद पर और आज मैं जो हूं उस पर गर्व है। मैंने हमेशा अच्छे ब्रांड्स के सपने देखे हैं और अब मै उनमें से कई ब्रांड्स की वस्तुएं  अपनी बना सकतीहूं।"

21 February 2011

I-T के निशाने पर अब सलमान-शाहरुख!



बॉलीवुड अभिनेत्रियों प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के घर छापामार कार्रवाई करने के बाद आयकर विभाग की नजर अब फिल्म इंडस्ट्री के सितारों पर है।
सूत्रों के मुताबिक अभिनेता अमिताभ बच्चन, आमिर खान और सलमान खान के द्वारा वित्तीय लेखा प्रस्तुत किया जा चुका है और अब इसकी समीक्षा की जा रही है अगर कोई भी टैक्स अभी लंबित होगा तो इनके साथ-साथ उन सितारों पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है जिन्होंने अपने टैक्स का भुगतान उचित तरह से नहीं किया है।
आयकर विभाग (आईटी) अभिनेता शाहरुख खान पर कार्रवाई करने के लिए पहले ही हाईकोर्ट में अपील दायर कर चुका है। आयकर विभाग को शक है कि शाहरुख ने कई लेन-देन के मामलों में पूर्ण रूप से पादर्शिता रखी है या नहीं इसकी जांच पड़ताल करना चाहता है। विभाग को शाहरुख की बीएमडब्ल्यू कार के इस्तेमाल को लेकर पर आपत्ति है।
वहीं सलमान खान और आमिर खान भी शक के दायरे में है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक अभी किसी तरह की कार्रवाई की खबर नहीं है। सलमान ने हाल ही मैं कुछ टीवी शो किए है और विभाग पता लगाने में लगा है कि कागजात क्रम में है कि नहीं

सल्लू के साथ इश्क फरमाने को बेकरार दीपिका!



बॉलीवुड सुपरस्टार किंग खान के साथ फिल्म ओम शांति ओम से अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हमेशा बड़े स्टार के साथ परदे पर रोमांस करने के लिए उत्सुक रहती है।
यही वजह है कि दीपिका ने बॉलीवुड की एक बड़ी फिल्म साइन की है जिसमें वे दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। अब उनकी तमन्ना सलमान खान के साथ स्क्रीन पर रोमांस करने की है।
टिप्स कंपनी के रमेश तुरानी एक बार फिर राजकुमार संतोषी के साथ मिलकर फिल्म लेडीज एण्ड जेंटलमेन का निर्माण करना चाहते है। जिसमें बतौर अभिनेत्री उन्होंने दीपिका को साइन किया है।
रोचक बात ये है कि दीपिका ने इस फिल्म के लिए ज्यादा चार्ज नहीं किया है क्योंकि उनके अपोजिट सलमान खान फिल्म में लीड भूमिका में होंगे।

'शाहिद के बारे में मुझसे कुछ मत पूछना'



प्रियंका चोपड़ा आज कल लगता है कुछ ज्यादा ही काम करने लगी हैं|तभी तो आजकल उनके ज्यादा काम का असर उनके स्वभाव पर भी पड़ने लगा है|

हाल ही में अपनी फिल्म 'सात खून माफ़' की प्रेस कांफ्रेन्स के दौरान शाहिद कपूर के बारे में सवाल पूछने पर वह मीडिया पर बुरी तरह भड़क गईं| प्रेस कांफ्रेन्स के दौरान एक मीडिया कर्मी ने उनसे सवाल पूछा कि उन्होंने शाहिद के साथ पिछले दिनों वेलेंटाइन-डे कैसे मनाया| प्रियंका को यह बात बेहद नागवार गुजरी और उन्होंने कहा क वह इस बारे में कोई जवाब नहीं देना चाहती|

उन्होंने कहा कि अपनी निजी जिंदगी के बारे में कोई बात नहीं करना चाहती और वह उसी पत्रकार से उलटे भड़क कर सवाल करने लगी|वैसे प्रियंका हम तो यही कहेंगे कि इतना गुस्सा भी अच्छा नहीं|अब शाहिद के साथ आपकी नजदीकियां किसी से छुपी तो नहीं हैं जो कोई कुछ न कहे|

20 February 2011

कौन है चुलबुल भैया की नई हसीना!



कैटरीना कैफ के बाद अब सलमान एक नई विदेशी हसीना के साथ घूमते नजर आ रहे हैं। खबर है कि ये विदेशी बाला भी जल्द ही उनके साथ सिल्वर स्क्रीन पर जनर आएगी।
वर्ष 2010 में मिस यूनिवर्स चुनी गई जिमेना नेवरेटी को पिछले दिनों चुलबुल भैया यानी बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के साथ देखी गई। इसके बाद से ही बॉलीवुड में चर्चा है कि सल्लू मियां और जिमेना जल्द ही फिल्मों में रोमांटिक जोड़ी के रूप में दिखाई देंगे।
यह भी गौरतलब है कि जिमेना पे बॉलीवुड फिल्मों में काम करने की इच्छा प्रकट की है। असके लिए वे हिंदी सीखने क ेसाथ बॉलीवुड स्टाइल के लटका-झटका डांस भी सीखने की तैयारी में हैं।
सूत्रों के मुताबिक पार्टनर-2 के सीक्वल की तैयारियां चल रही हैं और इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक सलमान और जेमेना को साथ लेने की सोच रहे हैं।

रणबीर से इश्क फरमा सलमान को जला रही हैं कैट!


कैटरीना कैफ के कारनामे रोज चौंका रहे है|बार्बी डॉल कैटरीना कैफ अब खुल कर सलमान को ठेंगा दिखा रही है|बॉलीवुड में एक वक्त था जब सलमान और कैटरीना करीबी मित्र थे|लेकिन अब हालात बिलकुल उल्टा हैं|आजकल कैट तो रणबीर कपूर से दिन ब दिन नजदीकियां बढ़ाती जा रही हैं|
इनकी नजदीकियां फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' के दौरान खबरों में आई थी|लेकिन कुछ वक्त तक इनकी नजदीकियां के चर्चे सुनने में नहीं आये |मगर सलमान से ब्रेक अप के बाद आज इनकी नजदीकियां सरेआम हो गई है|आखिर इसके पीछे का राज क्या है?
18 दिसम्बर को छोटे परदे के शो बिग बॉस में सलमान खान ने जमकर कैटरीना की खिल्ली उडाई थी|बॉलीवुड के बैड बॉय सलमान खान ने कटरीना से यहाँ तक कह दिया कि "पहले आपने सलमान के साथ काम किया फिर अक्षय कुमार और अब रणबीर कपूर और इमरान खान के साथ काम कर रही है.क्या आप इससे भी नीचे जाएंगी "
सलमान द्वारा शो में इस तरह मजाक उड़ाए जाने के बाद कैटरीना परेशान हो गयी थीं| यही वजह है कि कटरीना अजब गजब कारनामे कर सलमान को चौंका रही है| इसलिए कैटरीना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है,मैं सिंगल हूं और मैं किसी खान से शादी नहीं करने वाली,कैटरीना खान सुनने में बड़ा अजीब सा लगता है न?
अब ऐसे में बड़ा सवाल कि क्या कैटरीना का ये इशारा सलमान खान की तरफ है?
इतना ही नहीं इससे पहले भी बॉलीवुड की इस बाला ने रणबीर से अपनी नजदीकियां बढाकर सलमान को टारगेट किया है |2 फरवरी को करन जौहर की एक पार्टी में कैटरीना और रणबीर कपूर ने शिरकत की थी| खबरों कि माने तो पार्टी ख़त्म होने के बाद कैटरीना की कार रणबीर की कार पार्किंग में सुबह 6 बजे तक देखी गयी|
इस घटना घटना से कुछ ही दिन पहले कैटरीना ने एक बड़ा कारनामा कर सलमान को फिर चौंका दिया | कैटरीना और रणबीर की नजदीकियां तब सरेआम हो गयी जब 28 जनवरी को कटरीना रणबीर के साथ नयी कार में घूमते हुए पाई गई
इतना ही नहीं खबरों की माने तो 24 जनवरी को जब आयकर विभाग का सुबह 7 .30 बजे कटरीना कैफ के घर छापा पड़ा तो रणबीर वहां से ठीक थोड़ी देर पहले निकल चुके थे| मसलन कैटरीना ने रणबीर के साथ रात गुजार कर सलमान को एक बार फिर ठेंगा दिखा दिया है| और अब तो दोनों को हाल ही में एक फ्लाइट में किस करते देखा गया है|
फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी के बाद रणबीर और कटरीना के नजदीकियां के चर्चे ठन्डे पड़ गए थे |लेकिन सलमान के द्वरा कैट को सरेआम बिग बॉस में
शर्मशार करने के बाद रणबीर कैट की चर्चा फिर सुर्ख़ियों में है| क्या कैट ने इस शो के बाद सलमान से दुश्मनी करने की ठान ली है| इस लिए रणबीर के साथ अपनी नजदीकियां को सरेआम कर रही है|आपको क्या लगता है कि कैटरीना का ये रुख सलमान को परेशान कारण बनेगा ?

18 February 2011

सितारों की फितरत, 'गलती हो गई, मुझे माफ़ कर दो'

माफी मांगना कठिन है लेकिन अपनी गलतियों को मानना उससे भी ज्यादा कठिन है। जैसा कि कहा जाता है कि कुछ करने से पहले एक बार सोचो और कुछ बोलने से पहले दो बार सोचो। लेकिन बॉलीवुड सितारों के बारे में ये कहावत बिल्कुल विपरीत है। वो पहले तो किसी के भी संबंध में कोई टिप्पणी कर देते हैं और फिर माफी मांगकर अपनी गलतियों को ढंकने की कोशिश करते रहते हैं। 


पिछले दिनों बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान ने सलमान खान के लिए की गई टिप्पणियों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। शाहरूख ने सलमान और उनके बीच गलतफहमियों के कारण उपजे विवाद को ना सुलझाने के लिए करन जौहर के शो 'कॉफी विद करन' में सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। शाहरूख ने फराह खान से भी माफी मांगी।

पहले माफी ना मांगने के कारण माडिया को बताते हुए इस सुपरस्टार ने कहा कि इसकी वजह उनका शर्मीला स्वभाव है। उन्होंने कहा कि ये कोई गर्व की बात नहीं, उनकी कमजोरी है। सन 2010 में सहारा स्पोर्ट्स अवार्ड्स के दौरान शाहरूख ने सुनील गावस्कर से भी माफी मांगी थी। गौरतलब है कि शाहरूख और सुनील के बीच आईपीएल के दौरान काफी नोंकझोंक चल रही थी। शाहरूख द्वारा अपनी गलतियों को स्वीकार करने को गावस्कर ने सहर्ष स्वीकार किया और फिलहाल आजकल दोनों के बीच सब ठीक चल रहा है। 

माफी मांगने के मामले में जॉन एब्राहम भी पीछे नहीं है। एक रियल्टी शो के दौरान जॉन ने अपनी एक प्रतिभागी के दादा से माफी मांगी थी। दरअसल हुआ ये था कि शो के दौरान जॉन ने प्रतिभागी सुगंधा के गाल पर किस कर दिया था, जिससे आहत होकर प्रतिभागी के दादा बिफर गये थे। उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि "ये जॉन लफंगा कौन है जिसने मेरी बेटी के साथ ऐसी हरकत की।" जब जॉन को इस बात का पता चला तो उन्होंने बिना किसी विरोध के सार्वजनिक रूप से प्रतिभागी के दादा से माफी मांग ली। 

ऐसे ही एक मामले में अपनी फिल्म 'आई हेट लव स्टोरी' पर शोभा डे द्वारा प्रतिक्रया देने के बाद सोनम कपूर काफी चिढ गई थी और उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साईट ट्विटर पर शोभा डे के लिए अपनी भडास निकाली थी। लेकिन जल्द ही सोनम को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने अपनी शोभा से माफी मांग ली। अपनी ट्वीट में सोनम ने लिखा कि "हर लेखक, पत्रकार और दर्शक को अपने विचार और प्रतिक्रिया देने का अधिकार है और मैं उनके अधिकारों का सम्मान करती हूं। अपनी गलती के लिए मैं शोभी डे से माफी मांगती हूं।"

यहां कुछ लोग प्रचार और प्रसिद्दि के लिए माफी मांगते हैं और कुछ दिल से। जो भी हो बॉलीवुड हमेशा से ही कई प्यार और नफरत भरे संबंधों का गवाह रहा है। यद्यपि कुछ लोग आसानी से माफ कर देते हैं और कुछ के लिए माफी की कोई जगह नहीं है

प्यार तो करते हैं, पर शादी से डरते है!

पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड अनगिनत जोड़ियों के ब्रेकअप का प्रत्यक्षदर्शी बना है। इस विभाजन ने फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ सितारों की पर्सनल लाइफ को भी बहुत प्रभावित भी किया। 


ये सितारे जब तक मैरिज की बात नहीं होती तब तक अपने पार्टनर के लिए सबसे प्यारे और डिजायरेबल होते है। हम यहां ऐसे ही जोड़ों की बात कर रहे जहां किसी एक की कमेंट के कारण दूसरे ने हमेशा के लिए दूरिया बना ली।
 भले ही ये बात अजीब सी लगे, लेकिन जान और बिपाशा के संबंधों में ब्रेकअप की नौबत आ गई है। इस बार तो इसकी आधिकारिक पुष्टि भी हो चुकी है।  लगभग दस साल की रिलेशनशिप के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है। खबर है कि बिपाशा का कॅरियर इस समय डांवाडोल चल रहा है। इसलिए बिप्स का ध्यान सेटन होने पर ज्यादा है। लेकिन जान ऐसा नहीं चाहते थे। 

दीपिका-रणबीर। दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर के ब्रेकअप की सबसे पहले पुष्टि कैटरीना कैफ ने की थी। हालांकि कई लोग जानते है कि इस ब्रेकअप के पीछे रणबीर की मां नीतू सिंह का भी हाथ था। नीतू अपने बेटे की पसंद से बिलकुल भी खुश नहीं थी। जबकि दीपिका कई सालों तक मिस. कपूर बनने की बात कहती रही, लेकिन इस दौरान रणबीर ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा। 

शिल्पा शेट्टी-अक्षय कुमार।  इस खिलाड़ी सितारे और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के बीच एक समय रोमांस अपने चरम पर था। शिल्पा ने तो कई बार अपने और अक्षय के रिश्ते को स्वीकार भी किया, लेकिन उन्हें बिलकुल भी आभास नहीं हुआ कि अक्की उनके साथ गेम खेल रहे है और उनकी ही बेस्टफ्रेंड टिंवकल खन्ना के साथ भी चक्कर भिड़ा रखा है। इतने ही नहीं आगे जाकर अक्की ने टिंवकल से शादी भी कर ली और शिल्पा देखते ही रह गई। 

सलमान-कैटरीना।  अपना कॅरियर संवारने के लिए कैट ने सल्लू के करीब आई और जब बॉलीवुड में अपने पैर जमा लिए तो सल्लू को छोड़ रणबीर के साथ इश्क करने लगी। जबकि सलमान ने कैटरीना पर झल्लाने की वजाय ये कहा कि मेरे तो बच्चे भी है। 

प्रीति जिंटा-नेस वाडिया। कई सालों तक उद्योगपति नेस वाडिया के साथ घूमने-फिरने के बाद अब इन दोनों की बीच भी अलगाव पैदा हो गया है। भले ही दोनों आईपीएल की टीम खरीदने में पार्टनर जरुर है, लेकिन रियल लाइफ में अब ये पार्टनर नहीं रहे। 

सिद्धार्थ के रंग में रंगी दीपिका!


बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इस समय सातवें आसमान पर है। अरे भाई फिल्मी सफलता की वजह से नहीं, बल्कि उनके जीवन में आए उस नोजवान की वजह से जिसके कारण दिनों दिन दीपिका और भी खूबसूरत होती जा रही है। वास्तव में किसी भी बात की चिंता करे बगैर ये जोड़ी आजकल बेझिझक पार्टियों में शिरकत कर रही है। हालत ये हैं कि दीपिका पूरी तरह से सिद्धार्थ के रंग में रंगी नजर आ रही है। हाल ही में दीपिका को सैफअली खान के होम प्रोडक्शन बनने वाली फिल्म (कॉकटेल) के लिए भी साइन किया गया है। इतना ही नहीं सिद्धार्थ माल्या इस फिल्म के निर्माता भी हो सकते है। चलिए देखते है कैसा होगा सिद्धार्थ-दीपिका के बीच कॉकटेल।

17 February 2011

'सात खून माफ़' में होंगे रस्किन बाण्ड



विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित 'सात खून माफ़' रस्किन बाण्ड के उपन्यास सुज़ेनास सेवन हसबैंड पर आधारित है| इस फिल्म में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं|
फिल्म में उनके सात पति हैं जिनका वह खून कर देती हैं| दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में रस्किन भी एक छोटी सी भूमिका में नजर आएंगे| वह प्रियंका के साथ फिल्म के कुछ दृश्यों में दिखेंगे| यह फिल्म 18 फरवरी को रिलीज़ हो रही है|

माधुरी दीक्षित-नेने की दुविधा


विगत कई दिनों से माधुरी दीक्षित-नेने मुंबई में एक नृत्य प्रतियोगिता की जज के रूप में नजर आ रही हैं और कभी-कभी अपने मित्रों के सामाजिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेती हैं। जैसे उत्तम झंवर के पुत्र के विवाह में शामिल हुईं। जहां उन्हें पुराने मित्र ऋषि कपूर, बोनी कपूर और श्रीदेवी से मुलाकात का अवसर मिला और अपने नायक सलमान खान के पिता सलीम खान के भी दीदार हुए।
माधुरी अपने पुत्रों से रोज ‘फेस टाइम’ पर बतियाती हैं। उनके पुत्र अमेरिका में अपने पिता के साथ हैं, क्योंकि स्कू ल से उन्हें इतनी लंबी छुट्टी नहीं मिल सकती। ज्ञातव्य है कि उनके पति अमेरिका के डेनवर नामक शहर में सफल डॉक्टर हैं और अपनी प्रैक्टिस छोड़कर अपनी सितारा पत्नी के साथ लंबे समय के लिए भारत नहीं आ सकते।
बहरहाल माधुरी ने लंबी सफल पारी खेली है और वह एक दशक तक शिखर सितारा रही हैं। उनके असंख्य प्रशंसकों में से एक एमएफ हुसैन साहब भी रहे हैं। जिन्होंने माधुरी में आदर्श नारी देखी और उनकी पेंटिंग भी बनाई। वह उनकी ‘गज गामिनी’ भी रहीं। माधुरी के सद्व्यवहार की प्रशंसा हमेशा की जाती रही है और आज वह फिल्मकारों के मन में सुखद स्मृति की तरह बसी हैं। माधुरी मधुबाला और सुचित्रा सेन की परंपरा की वारिस रही हैं। अगर दर्शकों के मन में मधुबाला आधी रात के सपने की तरह रही हंै, तो माधुरी अलसभोर में देखे स्वप्न की तरह मौजूद रही हैं।
आजकल माधुरी को हर पल बार-बार अपने बेटों की याद आती है। अपने परिवार से दूर वह नृत्य प्रतियोगिता की जज बनी हैं, जो एक साधारणा-सा कार्य है। यह सच है कि इसमें मोटा माल है परंतु माधुरी को माल की क्या कमी है। उन्होंने अपने शिखर दिनों में खूब कमाया है और पूंजी निवेश भी किया है। उनके पति भी सफल और समृद्ध हैं।
अगर वे किसी महान फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका करने भारत आई होतीं तो समझा जा सकता था कि कला की प्यास के कारण पुत्रों से दूर हैं। किसी ‘मदर इंडिया’ सी फिल्म के लिए बच्चों से कुछ समय दूर रहा जा सकता है, या किसी ‘पाकीजा’ के लिए पति से वियोग सहा जा सकता है। परंतु एक रियलिटी तमाशा जो देखते-देखते भी भुलाया जा सकता है, के लिए यह क्यों किया जा रहा है? अमेरिका में वे महज गृहिणी हैं और सड़क पर गुजरते हुए प्रशंसकों से नहीं घिरतीं। घर में भी वह एक मध्यमवर्गीय परिवार की बहू की तरह काम-काज करती हैं।
क्या यथार्थ की इस भूमिका को निबाहते हुए उन्हें अपने सितारा दिन याद आते हैं? क्या किसी चमत्कारी ‘फेस टाइम’ पर वे अपने गौरव से बार-बार मुखातिब होती हैं? असाधारण और वीआईपी संस्कृति की चकाचौंध से साधारण गृहस्थ की भूमिका में आने के परिवर्तन को वह पूरी तरह स्वीकार नहीं कर पाईं हैं। उन दिनों की कसक आज भी उनके मन में कायम है।
यह समझ में नहीं आता कि ऐसे सफल समृद्ध लोग सेवानिवृत्त होकर भी उस दौर के मोह से कभी मुक्त क्यों नहीं हो पाते? चमक-दमक और धन अवचेतन में सांप की तरह कुंडली मारकर बैठ जाता है। यह सांप उस खजाने की रक्षा कर रहा है, जो कभी अमूल्य नहीं था। आज माधुरी को अपनी मातृभाषा मराठी में एक सशक्त सार्थक फिल्म में काम करना चाहिए और केवल ऐसी सार्थकता के लिए बच्चों से कुछ समय के लिए दूर रहा जा सकता है।


 
 
 

'खान' नहीं, कपूर बनना चाहती हैं कैट


कैटरीना कैफ के सलमान खान से ब्रेकअप के बाद रणबीर कपूर से लगातार नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं| ऐसे में सबके मन में इन दिनों यही सवाल उठ रहा है कि आखिर कैट किससे शादी कर अपना घर बसाएंगी|वह कोई खान होगा या कोई कपूर यह प्रश्न एक अबूझ पहेली बन चुका है| हालांकि कैटरीना की सोशल नेटवर्किंग साईट पर की गई हालिया ट्वीट्स कुछ ऐसे इशारे कर रही हैं|जिससे यह साफ़ स्पष्ट हो रहा है कि उनके मन में शादी को लेकर जरुर कुछ चल रहा है|
हाल ही में कैट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है,मैं सिंगल हूं और मैं किसी खान से शादी नहीं करने वाली,कैटरीना खान सुनने में बड़ा अजीब सा लगता है न?मगर कैटरीना कपूर कैसा रहेगा?इससे यह साफ जाहिर होता है कि कैट सलमान को अपनी जिंदगी से पूरी तरह निकाल चुकी हैं और वह किसी कपूर के साथ घर बसाने को आतुर हैं|अब वह कपूर कौन है?कहीं कैट का इशारा रणबीर कपूर ही तो नहीं?यह तो कैटरीना ही जाने

16 February 2011

बॉलीवुड के सितारे, लफड़ों के मारे!

बॉलीवुड के सितारे समाज के आईकन हैं।इनका बच्चे और बूढ़े सभी अनुकरण करते है।लेकिन ये सितारे खुद लफडा करते पकडे जाते है।इनकी गड़बड़ी की पोल अब खुल चुकी है।प्रसिद्ध सुफी गायक राहत फ़तेह अली खान आज तक अपनी गायिकी का चेहरा बॉलीवुड में दिखाते रहे है।लेकिन पाकिस्तानी गायक मुद्रा तस्करी के विवाद में फंस चुके है।राहत फ़तेह अली खान के पास रविवार एयर पोर्ट पर 1 .24 लाख डॉलर बरामद हुए थे।

इस सिलसिले में राहत के मैनेजर चित्रेश श्रीवास्तव के घर भी छापामारी हो रही है।डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) को राहत फ़तेह अली खान के हवाला से जुड़े होने की आशंका है।ऐसे में अगर अगर राहत दोषी साबित हो जाते है तो एक बार फिर गायिकी के इस बादशाह से सबका विश्वास उठ जाएगा। बॉलीवुड में ये पहली बार नहीं है जब सितारे गलत करते पकडे जाएं।इससे पहले भी बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा सलमान खान पर भी कई केस फाइल हो चुका है।बॉलीवुड में पहली बार 28 दिसम्बर 2002 को सलमान खान लापरवाही में गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई में गिरफ्तार कर लिए गए थे।इस घटना में फूटपाथ पर सो रहे एक व्यक्ति की जान चली गयी थी वही तीन लोग घायल हो गए थे।

इतना ही नहीं सलमान खान को 17 फरबरी 2006 को जोधपुर की निचली अदालत ने चिंकारा शिकार मामले में एक साल की जेल की सजा सुनाई थी।सलमान फिल्म हम साथ साथ है की शूटिंग के दौरान विलुप्त होने वाला जानवर चिंकारा के शिकार के मामले में दोषी थे.इस मामले में सलमान जोधपुर के सेन्ट्रल जेल में सजा भी काट चुके है।सलमान पर चिंकारा का मुक़दमा अभी भी चल रहा है जिसकी सुनवाई 19 फरबरी को जोधपुर में होनी है। संजय दत्त फ़िल्मी दुनिया में तो गांधीगिरी करते नजर आते है.लेकिन संजय दत्त पर न जाने कितने मुकदमे दर्ज है।बॉलीवुड के इस एक्टर को सबसे पहले टाडा के अंतर्गत 19 अप्रैल 1993 को गिरफ्तार कर लिया गया था।संजय दत्त इस मामले में 16 महीने की जेल की सजा काट चुके है।

इतना ही नहीं संजय दत्त के खिलाफ 1993 में हुए आतंकवादी हमले से तार जुड़े होने के खिलाफ भी कई मामले दर्ज है।केंद्रीय जाँच ब्यूरो से हुई पूछ ताछ में संजय दत्त ने स्वीकारा था कि उनकी मुलाक़ात अंडरवर्ल्ड माफिया दाउद इब्राहीम के करीबी अब्दुल कयूम से सितम्बर 2002 में हुई थी। कयूम ने संजय दत्त से एक पिस्टल भी बेचा था.संजय दत्त पर अवैध हथियार रखने का मामला भी दर्ज है।बॉलीवुड के ऐक्टर शाइनी आहूजा के खिलाफ सबसे शर्मनाक आरोप दर्ज है।शाइनी आहूजा पर इनकी नौकरानी ने आरोप लगाया था कि 15 जून 2009 को शाइनी आहूजा ने उनका रेप किया है।इस मामले में शाइनी आहूजा को चार दिन कि न्यायिक हिरासत में पूछ ताछ के लिए लिया गया था।मामले की सुनवाई सुनवाई अभी होनी है।

बॉलीवुड सितारों कि ऐसी हरकतों से दर्शकों का विश्वास उठ जाता है।ऐसे में बड़ा सवाल कि क्या ऐसा मान जाए कि ये सितारे जैसा बाहर से दिखते है वैसे अन्दर से नहीं है ?आप अपनी राय हमें नीचे कमेन्ट बौक्स में आकर दें।

15 February 2011

सलमान का रोल काटने की किसने की हिम्मत!

बॉलीवुड के सभी निर्देशक और निर्माता अभिनेता सलमान खान को अपनी फिल्म में लेने के लिए उत्सुक दिखाई देते है। लेकिन निर्देशक आनंद राय ने अपनी आगामी फिल्म 'तनु वेड्स मनु' से सलमान को आउट कर दिया है।
वास्तव में फिल्म में एक बड़ी स्टार कास्ट जोड़ने के लिए राय ने सलमान और कंगना को लेकर कुछ शाट की शूटिंग की थी, लेकिन जिन्हें बाद में फिल्म का संपादन करते समय हटा दिया गया।
इस पर आनंद राय का कहना है कि वह सलमान को सरप्राइज पैकेज के तौर पर शामिल करना चाहते थे, लेकिन मीडिया में बात फैल जाने की वजह से सलमान को फिल्म से हटा दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक सलमान की इंट्री को लेकर फिल्म की अभिनेत्री कंगना का आनंद राय के साथ कुछ पंगा हो गया था। जबकि आनंद ने इस तरह की बातों से इनकार किया है।

संजय दत्त की 'ड्रीम गर्ल' बनेगी ऐश!


अगर सबकुछ योजना के मुताबिक चला तो ऐश्वर्या राय बच्चन सुपरहिट फिल्म सत्ते पे सत्ता की रीमेक में लीड भूमिका में नजर आएंगी।
फिल्म में ऐश्वर्या अभिनेता संजय दत्त की पत्नी की भूमिका में होगी। वहीं फिल्म का निर्माण भी दत्त प्रोडक्शन हाउस ही करने जा रहा है।
सूत्रों ने बताया कि नहीं मालूम की कौन अफवाहें उड़ा रहा है कि संजय दत्त की पत्नी की भूमिका विद्या बालन करेंगी। अगर सबकुछ ठीक रहा तो सिर्फ ऐश ही सत्ते पे सत्ता में नजर आएंगी।
सूत्रों के मुताबिक फिल्म के निर्देशक सोहम शाह अगले सप्ताह ऐश को स्टोरी समझाने के लिए न्यूजीलैंड जाएंगे। जहां ऐश पति अभिषेक के साथ छुट्टिया मना रही है।

मुझे नहीं करना दीपिका के साथ काम'


रणबीर कपूर की वजह से 'वेक अप सिड' के डायरेक्टर अयान मुखर्जी को दीपिका पादुकोण को फिल्म में लेने का आईडिया बदलना पड़ा| अयान अपनी अगली फिल्म में रणबीर के साथ दीपिका को कास्ट करना चाहते थे मगर रणबीर ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका के साथ काम करने से मना कर दिया|जिसकी वजह से अयान अब दीपिका के बगैर ही फिल्म बनाने को मजबूर हैं|हालांकि वह रणबीर को भी इस बात के लिए नहीं मना सकते कि वह दीपिका के साथ काम करने को मना लें| रणबीर और अयान बहुत अच्छे दोस्त हैं और अयान की पहली निर्देशित फिल्म में रणबीर ने काम करना स्वीकार किया था इसलिए वह अपनी फिल्म में न लें ऐसा कैसे हो सकता है|इस वजह से उन्होंने दीपिका को फिल्म में नहीं लिया| अब दीपिका का रोल कोई और अभिनेत्री निभाएगी मगर अभी यह नहीं तय हुआ है कि वह अभिनेत्री कौन होगी|

14 February 2011

दिल विल प्यार व्यार मैं क्या जानू रे.


बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर सेक्सी भी है और सिंगल भी, फिर भी वे रोमांस से दूर रहती है। कोई बात नहीं आप सोनम को एक रोमांटिक मूड में तो देख ही चुके है। इस पर भी सोनम का कहना है कि वे बिलकुल भी ऐसी नहीं है जैसा आप उन्हें इमरान खान के साथ फिल्म (आई हैट लव स्टोरी) में देख चुके है। सोनम कहती है कि प्यार एक सुंदर भावना है, लेकिन वेलेंटाइन-डे इसके लिए कोई उचित दिन नहीं है। अगर आप प्यार में है तो ये एक अच्छी बात है, लेकिन अगर प्यार में नहीं है तो इसमें कोई बुरी बात नहीं है।

सोनम फिलहाल अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में न्यूजीलैंड गई हुई है और वे वेलेंटाइन-डे की तैयारी नहीं कर रही है बल्कि खुद को वहां के खराब मौसम से बचाने की कोशिश में व्यस्त है। सोनम का कहना है कि मैं जानती हूं कि कई जोड़े इस दिन को बड़ी धूम-धाम से सेलीब्रेट करते है। लेकिन मैं सिर्फ इसलएि सेलीब्रेट नहीं कर सकती क्योंकि दूसरे कर रहे है। सोनम कपूर की बचपन की कुछ यादें है जिन्हें बताते हुए वे कहती है कि स्कूल टाइम में मैं बहुत मोटी थी। लेकिन वेलेंटाइन-डे पर स्कूल में खूब हंसी मजाक होता था और हम कुछ रोमांचक स्टोरी के रहस्य भी खोजते रहते थे।

प्रियंका ने दिखाए नखरे, इंतजार करते रह गए शाहिद

शाहिद कपूर ने वेलेंटाइंस-डे के दिन अपने सारे अपोइन्टमेंट कैंसिल कर दिए और अपनी खास प्रियंका चोपड़ा का बेसब्री से मलेशिया से लौटने का इंतजार करने लगे|प्रियंका दोपहर में मुंबई लौटने वाली थीं मगर ऐसा हो नहीं सका|शाहिद को प्रियंका से मिलने का मौका तो नसीब हुआ मगर बहुत इंतजार करने के बाद|शाहिद को वेलेंटाइंस-डे के दिन भी प्रियंका ने खूब इंतजार कराया|सूत्रों के अनुसार प्रियंका जैसे ही मुंबई पहुंची उन्हें एक इवेंट में शिरकत करने के लिए जाना पड़ा|जिसकी वजह से मुंबई में रहकर भी शाहिद से नहीं मिल सकी|

इस जोड़े के एक करीबी दोस्त के अनुसार इवेंट ख़त्म होने के बाद प्रियंका शाहिद से मिलने पहुंची|इससे पहले शाहिद पिछले तीन दिनों से बेंगलुरु में एयर शो में हिस्सा लेने पहुन्हे थे वहीँ प्रियंका मलेशिया में फिल्म डॉन-2 की शूटिंग करने गई हुई थी|दोनों ने तय किया था कि वह 14 फरवरी को मुंबई में इस खास दिन को सेलिब्रेट करेंगे मगर प्रियंका के बेहद व्यस्त होने की वजह से शाहिद को बेहद इंतजार करना पड़ा और वह प्रियंका से केवल थोड़े ही समय के मिल सके|

कैटरीना ने फिर खाई सोनाक्षी से मात

अब टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले एक साबुन के विज्ञापन में अभिनेत्री कैटरीना कैफ के स्थान पर 'दबंग' की अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी। यह सोनाक्षी का पहला टेलीविजन विज्ञापन है। वैसे सोनाक्षी को इस बात की खुशी है कि कैटरीना के बाद उन्हें इस साबुन की प्रचारक बनने का अवसर मिला।

सोनाक्षी और कैटरीना दोनों ने ही अभिनेता सलमान खान की फिल्मों से बॉलीवुड में शुरुआत की है। सोनाक्षी कहती हैं कि उनके व कैटरीना के बीच कोई तनाव नहीं है। उन्हें नहीं लगता कि उन्होंने साबुन के विज्ञापन से कैटरीना को हटाया है। वैसे सोनाक्षी कैटरीना की प्रशंसक हैं और उनका सम्मान भी करती हैं।सोनाक्षी कहती हैं, "कैटरीना ने कई साल पहले इस साबुन का विज्ञापन किया था और उसके बाद से इस साबुन को कोई ब्रांड एम्बेस्डर नहीं मिला था। प्रत्येक ब्रांड के बदलने के साथ उसका प्रचार करने वाली हस्तियां भी बदलती रहती हैं। कैटरीना डायना के बाद किसी और कंपनी के साबुन की प्रचारक बन गईं और अब मैं इस साबुन की प्रचारक हूं।"

उन्होंने कहा कि हर नवोदित अभिनेत्री को देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले साबुन के विज्ञापनों का हिस्सा बनने का अवसर नहीं मिलता।सोनाक्षी ने इस विज्ञापन की शूटिंग का पूरा आनंद लिया।

13 February 2011

सिल्वर स्क्रीन पर हमेशा हिट है इनका प्यार

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की जोड़ी हमेशा हिट रही है|ये जोड़ी एक बार फिर अपनी जबरदस्त केमिस्ट्री से दर्शकों का दिल जीतने आ रही है| फिल्म बूढा में सिल्वर स्क्रीन पर बिग बी और ड्रीम गर्ल का रोमांस दर्शको को देखने को मिलेगा |सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर इनके साथ आने से दर्शकों में ख़ास उत्साह है|बॉक्स ऑफिस पर इनकी जोड़ी हमेशा धमाल मचाई है|इससे पहले फिल्म बाबुल में इनके पति-पत्नी के किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा था| इतना ही नहीं पारिवारिक फिल्म बागवान में अमिताभ- हेमा जब एक साथ आये तो दर्शक इस जोड़ी के कायल हो गए | बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने जबरदस्त कमाई की |

इतना ही नहीं इनके जबरदस्त केमिस्ट्री का डंका फिल्म सत्त्ते पर सत्ता में खूब देखने को मिला था |इस फिल्म में पहली बार हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन पति पत्नी के किरदार में नजर आये थे|तब से ही सिल्वर स्क्रीन पर ये जोड़ी हमेशा हिट रही है है |बॉलीवुड में दूसरी सबसे हिट जोड़ी शाहरुख़ और काजोल की है|.एक बार फिर ये जोड़ी करन जौहर की फिल्म स्टुडेंट ऑफ द इयर में धमाल मचाने जा रही है|इससे पहले फिल्म माई नेम इस खान में शाहरुख़ और काजोल की जोड़ी ने सिल्वर स्क्रीन पर खूब करिश्मा किया था और इनकी केमिस्ट्री ने रंग लाकर फिल्म को हिट कराया था |सिल्वर पर पहली बार इनकी जोड़ी फिल्म बाज़ीगर में एक साथ दिखी थी | फिल्म की सफलता को देख करन अर्जुन में इन दोनो ने साथ काम कर ये साबित कर दिया कि रील लाइफ में इनकी जोड़ी कमाल की है |

फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे में इस जोड़ी के रोमांस का जादू पूरी दुनिया में चला था और फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई किया|फिल्म के रिलीज के बाद शाहरुख़ और काजोल की जोड़ी ने पूरी दुनिया में सुर्खियाँ बटोरी | इतना ही नहीं इसके बाद रिलीज हुई इनकी फिल्म कुछ कुछ होता है में भी इस जोड़ी ने खूब धमाल मचाया| फिल्म कभी ख़ुशी कभी गम में ये जोड़ी जब एक साथ आई तो दर्शकों को गम नहीं बल्कि सिर्फ ख़ुशी ही मिली |

एक साथ आइटम सांग करेंगी सोनाक्षी-कैटरीना!


'मुन्नी' और 'शीला की जवानी' जैसे आइटम गानों की बॉक्स आफिस पर कामयाबी के बाद एक बार फिर कोरियोग्राफर फराह खान एक नए आइटम सांग से तहलका मचाने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक फराह खान और शिरीष कुंदर की आगामी फिल्म 'जोकर' में एक आइटम सांग के लिए सोनाक्षी सिन्हा को साइन किया गया है। लेकिन इससे भी दिलचस्प बात ये है कि इस बार बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी सोनाक्षी के साथ ठुमके लगाते नजर आएंगी।

शिरीष के निर्देशन में बन रही ‘जोकर’ 3-डी फॉरमैट में आ रही रोमांच से भरपूर हिंदी फिल्म है । अक्षय कुमार, सोनाक्षी, श्रेयस तलपड़े और मिनीषा लांबा इस फिल्म में मुख्य भूमिका में होंगे ।वहीं सोनाक्षी, कैटरीना संग ठुमके लगाने के लिए काफी उत्साहित है और उन्हें विश्वास है कि ये आइटम सांग भी काफी भव्य और खूबसूरत होगा। सोनाक्षी की तरह दर्शक भी दो-दो सेक्सी अदाकाराओं को पर्दे पर देखने के लिए बेताब है।बॉक्स ऑफिस पर कामयाब ‘दबंग’ से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाली सोनाक्षी ‘जोकर’ में फराह खान के नृत्य-निर्देशन में ठुमके लगाती दिखाई देंगी ।

कभी हां, कभी ना में उलझे सितारे!

आज के युवा को साहसिक और ईमानदार माना जाता है। खास तौर पर जब बात प्रेम के मामलों की हो। आज की युवा बिग्रेड बॉलीवुड की बहुत ही विनम्र जोड़ी माना जाता है। वे अपनी ही दुनिया में खुश रहते है और खुलआम एक-दूसरे को लिपलाक करने से भी नहीं डरते। कुछ चर्चित जोड़िया जो अभी डेटिंग कर रही है सार्वजनिक तौर पर न केवल अपने रिश्ते से घृणा करते है, बल्कि कभी-कभी इन संबंधों को नकार भी देते है।

जब अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से उनके और शाहिद कपूर के रिश्ते के बारे में सवाल किया गया तो इस अदाकरा का कहना था कि सवाल ये नहीं है कि मैं अपने रिश्तों को स्वीकार करती हूं या नहीं, बल्कि मैं इस बारे में बात ही नहीं करना चाहती। दुनिया में और भी बहुत से बाते है जिन पर मैं चर्चा कर सकती हूं, पर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करना जरुरी नहीं समझती। अभिनेत्री कैटरीना कैफ का कहना है कि पर्सनल लाइफ से आम जनता को दूर रखना चाहिए। किस की जिंदगी में क्या चल रहा है इस से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। मैं यहां हूं तो उसके पीछे कोई कारण है, लेकिन मैं आप लोगों को नहीं बताने वाली की मैं किस के साथ डेटिंग कर रही हूं। मैं फिल्म के बारे में चर्चा करने के लिए तैयार हूं उसके अलावा किसी और बात पर नहीं।

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और जेनेलिया डिसूजा तो एक ही शब्द को फालो करती है नो कमेंट। जबकि वे सार्वजनिक स्थानों पर भी अपने पार्टनर के साथ दिखाई देती है। सूत्रों के मुताबिक सितारे अपने रिश्ते को इसलिए भी स्वीकार नहीं करते क्योंकि बॉलीवुड में अनिश्चिता का भाव हरदम बना रहता है। वैसे भी फिल्म इंडस्ट्री में रिश्ते ज्यादा दिनों तक नहीं चलते। कब किस का ब्रेकअप हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की अंतिम अभिनेत्री है जिन्होंने अपने रिश्ते को स्वीकार किया था और फिर क्या हुआ उन्हें अपने बॉयफ्रेंड से दूर होना पड़ा, बल्कि अपनी गर्दन पर मौजूद टेटू को भी बदलना पड़ा।

कुछ सितारे तो इसलिए भी अपने को-स्टार के साथ पार्टियों में जाते है ताकि अन्य लोगों को आकर्षित कर सके। वे अपने रिश्ते को स्वीकार तो नहीं करते है लेकिन ऐसे पेश आते है जैसे सच्चे प्रेमी हो। हालांकि कुछ सितारे ऐसे भी है जिन्हें सिर्फ अफवाहें उड़ाना काफी पसंद है। रानी मुखर्जी और निर्माता आदित्य चोपड़ा का रिश्ता किसी से छुपा नहीं है फिर भी रानी ने कभी भी इस बारे में सार्वजनिक रुप से कुछ नहीं कहती। अभिनेत्री विद्या बालन भी प्रोडक्शन हाउस के सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ अपने रिश्ते पर कभी कुछ कमेंट नहीं करती।

11 February 2011

मिस यूनिवर्स के लिए 'तेरे मस्त-मस्त दो नैन


मिस यूनिवर्स 2010 मैक्सिको की जिमेना नवरात्ते को इस वैलेंटाइन डे पर मिलने वाला है एक ख़ास तोहफ़ा.
हिंदी फ़िल्मों की मशहूर संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद उन्हें दे रही है ये ख़ास तोहफ़ा. और ये उपहार होगा साजिद-वाजिद के सुपरहिट गाने 'तेरे मस्त-मस्त दो नैन' का अँग्रेज़ी संस्करण.
मुंबई में मीडिया के सामने साजिद ने ये ऐलान किया. साजिद कहते हैं कि दिल्ली में उनकी मुलाक़ात जिमेना नवरात्ते से हुई और वो उनकी ख़ूबसूरती के कायल हो गए.
साजिद कहते हैं, "जिमेना तो ग़ज़ब की ख़ूबसूरत हैं. वो तेरे मस्त मस्त दो नैन गा भी रहीं थीं. हालांकि उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें इसका मतलब नहीं मालूम है. तब मैंने कहा कि वैलेंटाइन डे पर आपको मैं ये गाना अँग्रेज़ी में गाकर सुनाउंगा."
हालांकि साजिद-वाजिद मीडिया के सामने आए थे मशहूर अंतर्राष्ट्रीय गायक और गीतकार ब्रायन एडम्स के भारत दौरे के बारे में बातें करने के लिए.
एडम्स को एक 15 फ़ीट लंबा गिटार बतौर उपहार दिया जाएगा. उसी गिटार को साजिद-वाजिद की जोड़ी ने लोगों के सामने पेश किया.
साजिद कहते हैं, "ब्रायन के कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने के लिए मैंने वक़्त निकाल लिया है. मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. मैं उस महान गायक को लाइव परफॉर्म करते देखूंगा. पता नहीं मैं क्या कर बैठूं. कहीं स्टेज पर ही ना जंप कर दूं."
वाजिद कहते हैं, "ब्रायन ऑलराउंडर हैं. वो गाते भी हैं. गिटार भी बजाते हैं. गाने लिखते भी हैं. और उनके गानों के बोल क्या ज़बरदस्त रहते हैं. वो माइकल जैकसन जैसे ही महान कलाकार हैं."
ब्रायन एडम्स का भारत दौरा 12 फ़रवरी से शुरु हो रहा है. वो दिल्ली, मुंबई, बैंगलूरु और हैदराबाद शहरों में अपने कार्यक्रम पेश करेंगे.